बुलंद गोंदिया। ग्रामपंचायत के चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं जिसमें सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में एक दूसरे से आगे बढ़ने के लिए घर-घर पहुंचकर जन जन संपर्क करने के साथ ही रैली व सभा का आयोजन कर रहे हैं। जिसके लिए 18 दिसंबर को मतदान किया जाएगा।
गोंदिया शहर से लगे ग्राम नंगपुरा मुर्री के सरपंच पद के लिए प्राध्यापक सौ. रश्मि तिलक भांडारकर मैदान में है। जिनके साथ प्रभाग उम्मीदवार के रूप में कमलेश अभिमन्यु सोनवाने, सीमा सूरज दास, छाया विनोद शरणागत, राजकुमार (करण) कैलाश टेकाम , संदीप भीमराव टेंभेकर, मंदा दुर्गेश भिवगड़े, राजेश गोपीचंद कापसे, सुधा लालचंद टैंभेकर, संतोष मनोहर सोनवाने, हेमलता ओमप्रकाश राहंगडाले, इंद्रकला पारधी पंच के उम्मीदवार के रूप में मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तथा रश्मि तिलक भंडारकर चाबी चुनाव चिन्ह लेकर मैदान में है तथा ग्राम में घर घर पहुंच कर जनसंपर्क व रैलियों के दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है जिससे ग्राम में चल रही चर्चा के अनुसार रश्मि भांडारकर के विजई होने के साथ-साथ उनकी पैनल को भी बहुमत मिलेगा जिनके द्वारा मुख्य रूप से ग्राम के विकास का मुद्दा लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं।
रश्मि तिलक भांडारकर को ग्राम पंचायत नंगपुरा मुर्री के सरपंच पद के उम्मीदवार के रूप में मिल रहा है भारी जनसमर्थन
