हेल्थ इज वेल्थ पर एसोसिएशन आफ फिजिशियंस आफ इंडिया का सेमिनार 18 को जीवन जीने के आधुनिक तरीके बताएंगे विशेषज्ञ चिकित्सक

बुलंद गोंदिया। हेल्थ इज वेल्थ पर एसोसिएशन आफ फिजिशियंस आफ इंडिया विदर्भ चैप्टर, आई एम ए, गोंदिया एजुकेशन सोसायटी , लायंस क्लब गोंदिया, , सांस्कृतिक महिला मंडल व अन्य सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वधान में एनएमडी कॉलेज गोंदिया के ऑडिटोरियम में 18 दिसंबर रविवार को दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक सेमिनार आयोजित किया गया है।
जिसमें नागरिकों को अपने जीवन को स्वस्थ व चुस्त-दुरुस्त बनाने व हाइपरटेंशन को नियंत्रण रखने ,डायबिटीज से बचने व आधुनिक जीवन शैली से होने वाली बीमारियां कैंसर आदि के संदर्भ में मार्गदर्शन व सलाह विशेषज्ञ चिकित्सकों के पैनल द्वारा दिया जाएगा।
आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर दीपक बाहेकर अध्यक्ष एसोसिएशन आफ फिजीशन ऑफ इंडिया विदर्भ चैप्टर, डॉक्टर शंकर खोबरागडे एमडी मेडिसिन नागपुर, डॉक्टर एस एम पाटील वरिष्ठ फिजीशियन नागपुर, डॉक्टर पीके देशपांडे वरिष्ठ फिजीशियन, डॉ एल एल बजाज ,श्रीमती डॉ अपूर्वा कोलते, डॉ अमित जायसवाल, डॉ अनुराग बाहेकर, डॉक्टर सौरभ मेश्राम, डॉक्टर गार्गी बाहेकर व डॉक्टर अक्षत अग्रवाल का पैनल आयोजित सेमिनार में उपस्थित नागरिकों के प्रश्नों का समाधान करेंगे साथ ही बेसिक लाइफ सपोर्ट पर क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता व डॉ लक्ष्मी गुप्ता व्याख्यान देंगे।
आयोजित शिविर में अधिक से अधिक नागरिक व युवा इसका लाभ ले ऐसी अपील डॉक्टर दीपक बाहेकर द्वारा की गई है।

Share Post: