बम शोधदल के जवान दुर्गम नक्सल क्षेत्र दर्रेकसा में कर रहे थे पेट्रोलिंग जांच
बुलंद गोंदिया। (संवाददाता दर्रेकसा)- बिलासपुर से नागपुर के बीच 11 दिसंबर को हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नागपुर से झंडी दिखाकर किया जाएगा। इसके पूर्व गोंदिया जिले के दुर्गम नक्सल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रेल लाइन पर पेट्रोलिंग व जांच का कार्य गोंदिया पुलिस दल के बम शोधक दल व स्वान पथक टीम द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान शनिवार 10 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे के करीब जब दर्रेकसा के टोयागोंडी के समीप पोल क्रमांक 948/ 33 के पास रेल लाइन के किनारे दल जांच करते हुए जा रहा था इसी दौरान डोंगरगढ़ से गोंदिया की ओर आ रही दरभंगा एक्सप्रेस की चपेट में आकर बम शोधक के जवान विजय नंदकिशोर नशीनें उम्र 45 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा वे कार्य के दौरान शहीद हो गए।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीडीडीएस (बम) शोध दल में कार्यरत पुलिस सिपाही विजय नशीनें बक्कल नंबर 124 सालेकसा के अंतर्गत आने वाली दर्रेकसा से गुजरने वाली रेलवे पटरियों का निरीक्षण कर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहे थे इसी दौरान यह हादसा घटित हुआ है।
सिपाही विजय नशीनें यह गोंदिया के मनोहर चौक निवासी थे इस घटना की जानकारी मिलते ही परिसर में शोक निर्माण हो गया वह देर शाम उनकी अंत्येष्टि गोंदिया के मोक्षधाम में की गई।
वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने के पूर्व ट्रैक चेकिंग के दौरान पुलिस सिपाही विजय नशीनें की दरभंगा एक्सप्रेस की टक्कर से मौत
