बुलंद गोंदिया। भारत की नई आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त वंदे भारत ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के बीच शुरू होने वाली है। जिसे 11 दिसंबर को नागपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे जिसके लिए एक नई ट्रेन दक्षिण से बनकर चंद्रपुर बल्लारशाह नागभीड़ होते हुए 7 दिसंबर की शाम 5:55 पर गोंदिया रेल्वे स्थानक के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर पहुंची जहां 10 मिनट के स्टॉपेज के पश्चात 7:05 पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय बिलासपुर के लिए रवाना हुई।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वंदे भारत ट्रेन के गोंदिया प्लेटफार्म पर पहुंचने के दौरान गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
इसके साथ ही इस विशेष ट्रेन की शुरुआत होने के पूर्व ही इसकी सुरक्षा को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन नागपुर मंडल आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुग के दिशा निर्देश अनुसार सुरक्षा बल द्वारा ट्रेन के रूट के आसपास स्थित गांव क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
तथा नागरिकों मैं जनजागृति करने के साथ ही चलती गाड़ी पर पत्थर ना मारे, मवेशियों को ट्रैक के आसपास घूमने ना छोड़े क्योंकि इस कारण मवेशियों की मौत होने का कारण बनता है साथ ही यात्रियों की जान माल की सुरक्षा में भी प्रश्न चिन्ह निर्माण होता है।
जिसमें अपराध किए जाने पर रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप सिद्ध होने पर सजा का भी प्रावधान है तथा यह अभियान गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है तथा सुरक्षा बल गोंदिया के प्रभारी तिवारी ने आव्हान किया है कि नागरिक इस गलती से बचें।
वंदे भारत ट्रेन की नई रेक पहुंची गोंदिया- ज़ोन मुख्यालय बिलासपुर के लिए हुई रवाना 11 दिसंबर को नागपुर से प्रधानमंत्री मोदी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ
