बुलंद गोंदिया। गोंदिया पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत एकोड़ी में 7 अप्रैल 2022 को ईश्वरीय चिट्टी से दुकान का वितरण किया गया था। किन्तु उपरोक्त दुकान वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आने पर शिकायतकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता राजेशकुमार तायवाड़े व अन्य द्वारा 7नवंबर 2022 एक दिवसीय अनशन व धरना आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एकोड़ी ग्राम पंचायत के मालक़ियत की दुकानें किराए से देने के लिए 7 अप्रैल 2022 को ईश्वरीय चिट्ठी से निकाल निकाला गया था। दुकान प्राप्त करने के लिए बड़े पैमाने पर ग्राम के नागरिकों द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन किया गया था।
उपरोक्त दुकानों के नीलामी में शामिल होने वाले नागरिकों के लिए नियम और शर्तों के अनुसार जिस व्यक्ति को दुकान प्राप्त होंगी वही व्यक्ति वहां पर व्यवसाय करेगा व अन्य किसी को नहीं देंगा अन्यथा उसका करारनामा रद्द करने का अधिकार एकोड़ी ग्राम पंचायत को रहेगा, किंतु उपरोक्त मामले में जिस व्यक्ति को दुकान प्राप्त हुई थी वह स्वयं ना चला कर अन्य व्यक्ति को किराए से दिए है इस संदर्भ में 22 अगस्त 2022 को आमसभा में विषय सामने आने पर उस पर चर्चा कर उपरोक्त दुकान का करारनामा रद्द करने व संपूर्ण जांच करने का प्रस्ताव मंजूर हुआ था। इस पर ग्राम पंचायत एकोड़ी के पदाधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना किए जाने के चलते 3 अक्टूबर को ग्राम पंचायत को आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी गई थी लेकिन ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते शिकायतकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार तायवाड़े ,किरण कुमार मेश्राम व अन्य द्वारा 7 नवंबर 2022 सोमवार को एकोड़ी ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय अनशन व धरना आंदोलन करने का पत्र दिया गया है।
तथा इस दौरान किसी भी प्रकार का विवाद झगड़ा होने की स्थिति में संपूर्ण जवाबदारी ग्राम पंचायत एकोड़ी की रहेंगी तथा इस संदर्भ में जिलाधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिप , उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचायत विभाग तथा उपविभागीय अधिकारी तथा दंडाधिकारी, उपविभागीय पोलीस अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, पुलिस निरीक्षक गंगाझरी गोंदिया को भी प्रतिलिपि दी गई है।