बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के रामनगर परिसर स्थित वल्लभभाई वार्ड जलाराम मंदिर के पास मार्ग पर 100 वर्ष पुराने पीपल के पेड़ की शाखा शनिवार 5 नवंबर की शाम 5:00 बजे के दौरान अचानक भरभरा कर धराशाई हो गई। इस हादसे में हालांकि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई किंतु एक चौपहिया वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही वाहन में बैठा ड्राइवर बाल-बाल बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर वल्लभभाई वार्ड जलाराम मंदिर के पास सात नंबर बीड़ी के गोदाम में लगा हुआ 100 वर्ष पुराने पीपल के पेड़ की एक भारी शाखा शाम 5:00 के दौरान अचानक भरभरा गई इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई किंतु दीवाल के पास मार्ग पर पार्किंग की गई किए गए चौपहिया वाहन को नुकसान पहुंचा है तथा चौपाया वाहन में सवार ड्राइवर बाल-बाल बच गया।
इस घटना की जानकारी परिसर के नागरिकों द्वारा क्षेत्र के पूर्व पार्षद व पूर्व उपाध्यक्ष शिव शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता लखन बहेलियां, चैतन्य सोनछात्रा को दी इसके पश्चात वे घटनास्थल पर पहुंचकर पेड़ की गिरी शाखा को हटाने के लिए नगर परिषद के अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
सामाजिक कार्यकर्ता लखन बहेलिया द्वारा अपनी निजी जेसीबी मशीन बुलवाकर पेड़ को हटाया गया तथा काफी देर तक बाधित रहा यातायात देर रात तक शुरू हो पाया।
महावितरण के कर्मचारी पहुंचे देरी से
उपरोक्त हादसा होते ही विद्युत तार टूट कर गिर पड़े तथा इस दौरान विद्युत करंट प्रभावित था तथा समीप ही महावितरण का मुख्य कार्यालय होने के बावजूद इसकी सूचना नागरिकों द्वारा महावितरण के अधिकारियों को दिए जाने के पश्चात हादसे के आधे घंटे के पश्चात कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभाहित विद्युत तारों में से विद्युत को खंडित किया गया। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई किंतु इस प्रकार की लापरवाही के चलते एक हादसा हो सकता था।