मुख्यमंत्री शिंदे के साथ भाजपा मजबूती के साथ खड़ी है, प्रधानमंत्री मोदी की तुलना में नाना की क्या हैसियत -चंद्रशेखर बावनकुले

बुलंद गोंदिया। भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले 12 अक्टूबर को गोंदिया दौरे पर आए थे। इस दौरान मीडिया के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की शिंदे सरकार के साथ भाजपा मजबूती के साथ खड़ी है तथा कांग्रेश प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने हैसियत सूर्य के सामने दिपक जैसी है तथा उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है।
पटोले भाजपा व सरकार की चिंता करने की अपेक्षा मशाल व पंजे की चिंता करें तथा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बालासाहेब की शिवसेना पक्ष के साथ उनकी युति है। उनके उम्मीदवारों को आगामी सभी चुनावों में विजई करने के लिए जितनी ताकत लगेंगे उससे अधिक ताकत यूति के उम्मीदवारों के लिए करेंगे।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वह भाजपा एक है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र का पालन करने वाला पक्ष है तथा लोकतंत्र में संसदीय शब्दों का उपयोग पर टिप्पणी को सहन करते हैं तथा मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करता है तो उन्हें जेल भेजने की संस्कृति नहीं है।
हमारी भी सहनशीलता की मर्यादा है सीमा को लांघकर यदि कोई टिप्पणी करेगा तो हम भी सहन नहीं करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को विश्व में मान्य किया है तथा देश की जनता ने उन्हें दो बार लोकसभा चुनाव में बहुमत दिया है। नाना पटोले अपनी सीमा को लांघ कर बोलते हैं उनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाने के चलते नाना पटोले प्रतिदिन प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में बोलते हैं उन्हें अपनी टिप्पणी को संभाल कर बोलना चाहिए तथा आगामी चुनाव में भाजपा उनके मतदार क्षेत्र में उनकी हैसियत जरूर दिखाएंगी।
आगे उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि गोंदिया के निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल का भाजपा को समर्थन है या अलग विषय है किंतु चाबी के विधायक का पार्टी में प्रवेश नहीं हुआ है। जिस दिन ऐसी परिस्थिति बनेंगी उस दिन पक्ष विचार करेगा तथा भाजपा किसी की सिफारिश पर टिकट तय नहीं करती यह कार्यकर्ताओं और वह जनता के सर्वे के अनुसार टिकट दी जाती है।
नगर परिषद व ग्राम पंचायत के आगामी चुनावो को लेकर भाजपा का जिले में सर्वे शुरू है जिसके लिए केंद्रीय व राज्य स्तरीय दल कार्य कर रहा है तथा जनता जिसे चाहेंगी उसे ही टिकट मिलेगी फिर चाहे नगरसेवक हो या विधायक का चुनाव हो।
आगामी चुनाव में महाविकास आघाडी की कांग्रेश शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेश अगर गठबंधन के साथ चुनाव में मैदान में आते हैं तब भी भाजपा 51% वोट की ताकत की लड़ाई के साथ सामना करेंगी।
अपनी संवाद यात्रा के संदर्भ में बताया कि गोंदिया शहर में यह उनकी बीसवीं यात्रा है तथा संपूर्ण राज्य में संवाद यात्रा कर पक्ष को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए सुबह 9:00 बजे से रात 11 :00 बजे तक जिले में यात्रा की जा रही है तथा इस यात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक राजनीतिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि व जनता से मुलाकात के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
आयोजित पत्र परिषद में सांसद सुनील मेंढे, सांसद अशोक नेते, विधायक डॉ. परिणय फूके, भाजपा जिलाध्यक्ष केशवराव मानकर, विधायक विजय रहांगडाले, जि प अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, पूर्व विधायक हेमंत पटले, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, पूर्व विधायक रमेशभाऊ कुथे,पूर्व विधायक खोमेश रहांगडाले, पूर्व जि प अध्यक्ष नेतराम कटरे, विजय शिवणकर, पूर्व नगराध्यक्ष अशोक इंगळे, विजय चौधरी, जि प सभापती संजय टेंभरे आदी उपस्थित थे।

Share Post: