बुलंद गोंदिया। गोंदिया के नवनिर्मित आधुनिक हॉस्पिटल यूनाइटेड सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर को ग्रेजुएट पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक डॉक्टर अभिजीत वंजारी द्वारा सादिच्छा भेट दे कर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।
विधायक के आगमन पर प्रोफ़ेसर डॉ माधुरी नासरे व हॉस्पिटल के संचालक चिकित्सकों द्वारा विधायक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
तथा विधायक द्वारा यूनाइटेड हॉस्पिटल का निरीक्षण कर यह उपचार लेने वाले मरीजों को मिलने वाली आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं की सराहना की साथ ही हॉस्पिटल में दाखिल मरीजों से भी भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा।
इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ माधुरी नासरे, डॉक्टर दर्पण चौधरी, डॉ अभिषेक भालोटिया, डॉ वैभव नासरे, डॉक्टर पराग जयपुरिया, डॉ निधि जयपुरिया सहित हॉस्पिटल के कर्मचारी उपस्थित थे।
यूनाइटेड हॉस्पिटल को विधायक डॉ अभिजीत वंजारी ने दी सादिच्छा भेट
