शीतला माता मंदिर समिति गौतम नगर द्वारा 1 अगस्त को कावड़ यात्रा रजेगांव घाट से लेटे हनुमान मंदिर गौतम गौतम नगर

बुलंद गोंदिया। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर महादेव का अभिषेक करने के लिए कावड़ यात्रा आयोजित की जाती है। इसी के तहत शीतला माता मंदिर समिति गौतम नगर बाजपाई वार्ड द्वारा 1 अगस्त को महिला व पुरुषों के लिए कावड़ यात्रा आयोजित की गई है। उपरोक्त कावड़ यात्रा महाराष्ट्र मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित रजेगांव घाट से लेटे हुए हनुमान मंदिर गौतम नगर पहुंचकर महादेव का अभिषेक करेंगे।
विशेष यह है कि कावड़ यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए कावड़ यात्रा नागरा धाम से आयोजित होंगी उपरोक्त कावड़ यात्रा में भक्तजनों के शामिल होने के लिए समिति से संपर्क करने का आवाहन समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया है।

Share Post: