दुपहिया सवार ने पेड़ को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर जख्मी

बुलंद गोंदिया।( संवाददाता देवरी) – देवरी तहसील के अंतर्गत चिचगढ़ से पिंडकेपार की ओर आते समय दुपहिया सवार द्वारा मार्ग के किनारे स्थित पेड़ को जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुर्घटना में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वह एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंडकेपार निवासी संदीप बागडेहरिया अपनी दुपहिया वाहन क्रमांक एम एच – 40 /एस 5631 से चिचगढ़ से पिंडकेपार की ओर आ रहा था। इसी दौरान दुपहिया का संतुलन बिगड़ जाने से मार्ग के किनारे स्थित एक पेड़ को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पिंडकेपार निवासी ईश्वर वाघमारे उम्र 22 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा वाहन चालक संदीप बागडेहरिया के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे उपचार के लिए नागपुर रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि वाहन पर सवार अन्य दो व्यक्तियों को मामूली चोट आई उपरोक्त घटना की जानकारी चिचगढ़ पुलिस थाने को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की तथा मामला दर्ज किया।

Share Post: