बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के नगर परिषद व नगर पंचायत के आगामी आम चुनाव के लिए सदस्य पद आरक्षण का कार्यक्रम चुनाव आयोग द्वारा घोषित किया गया है। जिसके अंतर्गत गोंदिया- तिरोड़ा- आमगांव नगर परिषद व गोरेगांव नगर पंचायत का आरक्षण सोमवार 13 जून को निकाला जाएगा। गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा 11 जून 2022 को जारी किए गए पत्र के अनुसार नगर परिषद नगर पंचायत के आगामी कार्यकाल के चुनाव के लिए सदस्य पद का आरक्षण निकालने का कार्यक्रम घोषित किया है जो 13 जून 2022 सोमवार को नगर पालिका नगर परिषद नगर पंचायत कार्यालयों में निकाला जाएगा जिसमें अनुसूचित जाति अनुसूचित जमाती महिला व सर्वसाधारण महिला के प्रवर्ग का समावेश है। जिसमें 15 जून को आरक्षण की अधिसूचना व नागरिकों की जानकारी तथा आक्षेप व सुझाव के लिए घोषित किया जाएगा। आरक्षण के निकाल के पश्चात आक्षेप व सुझाव बुलाने की समय अवधि 15 से 21 जून तक होंगी। तथा आरक्षण संबंधित विभागीय आयुक्त तथा प्रादेशिक संचालक नगरपरिषद प्रशासन को 24 जून को भेजा जाएगा। 29 जून 2022 तक विभागीय आयुक्त नगर परिषद व नगर पंचायत द्वारा सदस्य पद आरक्षण को मान्यता दी जाएंगी। 1 जुलाई 2022 को सदस्य पद के आरक्षण की अधिसूचना नागरिकों की जानकारी के लिए समाचार पत्र व स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी कार्यालय व नगर परिषद की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएंगी। इस प्रकार की जानकारी जिलाधिकारी नयना गुंडे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।