बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग द्वारा 6 मई 2022 को जारी किए गए निर्देश के अनुसार राज्य के आगामी चुनाव होने वाले नगर परिषद की प्रभाग रचना कार्यक्रम घोषित कीया गया था। जिसके अंतर्गत गोंदिया व तिरोड़ा नगर परिषद के लिए अंतिम प्रभाग रचना 6 जून को घोषित की गई है तथा 7 जून को जिलाधिकारी व नगर परिषद की वेबसाइट व कार्यालयों में तथा स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएंगी।
गौरतलब है कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा राज्य के अप्रैल 2020 से मार्च 2022 इस समय अवधि के दौरान कालाअवधि समाप्त होने वाली तथा नवनिर्मित इस प्रकार कुल 207 नगर परिषद के सदस्य पदों के सार्वजनिक चुनाव के सुधारित कार्यक्रम प्रभाग रचना के संदर्भ में 6 मई 2022 को पत्र जारी किया गया था। जिसके अनुसार सुधारित कार्यक्रम के तहत प्रभाग रचना पर आक्षेप व सुझाव 10 से 14 मई तक मंगाए गए थे। प्राप्त आक्षेप व सुझाव पर जिलाधिकारी द्वारा 23 मई 2022 तक सुनवाई की गई तथा उपरोक्त आक्षेप व सुझाव पर जिलाधिकारी द्वारा अपना अभिप्राय देकर राज्य चुनाव आयोग के समक्ष अहवाल 30 मई को भेजा था।
जिसके पश्चात राज्य चुनाव आयोग द्वारा 6 मई 2022 को अंतिम प्रभाग रचना को मान्यता दी है इसके पश्चात 7 मई को अंतिम प्रभाग रचना जिसमें प्रभाग मे कुल जनसंख्या, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की लोकसंख्या संदर्भ में अधिनियम की धारा 10 के अंतर्गत समाचार पत्र व स्थानीय स्तर तथा जिलाधिकारी कार्यालय व नगर परिषद की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएंगी।
गोंदिया नगर परिषद में 29 आवेदकों द्वारा 37 आक्षेप किए थे पेश
गोंदिया नगर परिषद के अंतर्गत 22 प्रभाग में 29 आवेदकों द्वारा 37आक्षेप पेश किए गए थे जिस पर सुनवाई के दौरान सभी आक्षेप नियमानुसार ना होने तथा नियम के अंतर्गत ना आने के चलते निरस्त किए गए जिसके पश्चात जिला अधिकारी द्वारा प्रभाग रचना के प्रारूप को राज्य चुनाव आयोग को अपना अभिप्राय देकर अहवाल भेजा था।
प्राप्त प्राप्त आक्षेप में प्रभाग क्रमांक 2 से दो , प्रभाग क्रमांक 7 से दो ,प्रभाग क्रमांक 10 से छै, प्रभाग क्रमांक 11 सेआठ ,प्रभाग क्रमांक 14 से एक, प्रभाग क्रमांक 15 से तीन ,प्रभाग क्रमांक 16 से एक, प्रभाग क्रमांक 17 से एक, प्रभाग क्रमांक 20 से पांच , प्रभाग क्रमांक 21 से सात व प्रभाग क्रमांक 22से एक आक्षेप प्राप्त हुआ था।
जल्द ही मतदाता सूची कार्यक्रम होगा घोषित
प्रभाग रचना कार्यक्रम घोषित होते ही अब संभावना जताई जा रही है कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही मतदाता सूची कार्यक्रम घोषित करेगा जिसके पश्चात सितंबर अक्टूबर माह में नगर परिषद के सार्वजनिक चुनाव होने की संभावना है।