संत नरहरी पतसंस्था के बुजुर्ग एजेंट भास्कर रामभाऊ कायरकर ने आत्मदाह करने का निर्णय पुलिस प्रशासन और सहायक निबंधक के कार्यवाही के आश्वासन बातचीत के बाद लिया वापस

बुलंद गोंदिया। संत नरहरी पतसंस्था रजिस्टर्ड नंबर 1201 मे चार करोड़ की राशि के घोटाले का आरोप बुजुर्ग एजेंट भास्कर रामभाऊ कायरकर ने लगाया था
.. जिस पर सहायक निबंधक ने रिआडीट कर संचालको के खिलाफ विविध धारा अंतर्गत अपराध दर्ज किया लेकीन किसी भी संचालक को गिरफ्तार नहीं किया गया 2 माह बीत जाने के बाद परेशान होकर भास्कर रामभाऊ कायरकर ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष 16 तारीख को आत्मदाह करने की पत्र दिया था। भास्कर कायरकर द्वारा आत्मदहन की चेतावनी के पश्चात प्रशासन में हड़कंप मच गया था जिसके चलते जिला अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश पर
. सहायक निबंधक और रामनगर पुलिस ने आश्वासन दिया कि 8 दिन के अंदर संचालको की गिरफ्तारी की जाएगी इस आश्वासन पर कायरकर ने अपना आत्मदाह का निर्णय वापस लिया भास्कर रामभाऊ कायरकर के साथ अन्य एजेंट भी साथ में खड़े थे।

Share Post: