मादक पदार्थों की बिक्री व सेवन पर होंगी अब कड़ी कार्रवाई ,जिला स्तरीय मादक पदार्थ विरोधी समिति का गठन

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में मादक पदार्थ विरोधी जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया जिसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभा लेकर मादक पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने तथा स्थानीय स्तर पर असरदार तरीके से समस्या को हल करने के लिए गठन हुआ है।
उपरोक्त सभा पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे की अध्यक्षता में आयोजित की गई तथा सभा में समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
उपरोक्त समिति के सदस्यों का कार्य है कि जिले में मादक पदार्थ विरोधी कार्रवाई के संदर्भ में नियमित समीक्षा लेना, जिले में खसखस अथवा गांजे की फसल का अवैध रूप से उत्पादन ना होना, डार्कनेट व कुरियर के माध्यम से मादक पदार्थ की मांग व आपूर्ति ना होना इस पर नियंत्रण रखना, व्यसन मुक्ति के लिए दाखिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या व उनके द्वारा कौन सा मादक पदार्थ का व्यसन किया जाता है इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त करना, ड्रग पहचान करने की किट व टेस्टिंग केमिकल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, जिला स्तर पर मादक पदार्थ के दुष्परिणामों की जन जागृति के लिए अभियान चलाने, जिला पुलिस एनसीबी व राज्य उत्पादन शुल्क विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को की जानकारी को संकलन कर उस संदर्भ में डाटा बेस तैयार करने, एनडीपीएस के अंतर्गत अपराध की जांच करने वाले जांच अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन, जिले में शुरू रासायनिक कारखानों में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का उत्पादन ना हो इसकी जांच करने तथा जो कारखाने बंद है उस पर विशेष नजर रखने तथाNitiazepam, Avil, Codin syp इन दवाइयों को लेने वाला कोई भी व्यक्ति बिना चिकित्सक के सलाह के बिना प्राप्त ना करें तथा चिकित्सक की सलाह पर देने पर संबंधित व्यक्ति का आधार कार्ड व संपूर्ण पता संपर्क नंबर रजिस्टर पर पंजीयन करने का निर्देश दिया गया है। तथा समिति के माध्यम से जिले में मादक पदार्थ का सेवन व्यसन व उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का प्रयत्न किया जाए।
समिति में सीमा शुल्क केंद्रीय वस्तू व सेवा कर विभाग के क्षेत्रीय सहायक आयुक्त उपायुक्त सदस्य,उपविभागीय दंडाधिकारी सदस्य ,जिला शल्य चिकित्सक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी अधीक्षक सहायक आयुक्त, फूड एंड ड्रग्स राज्य उत्पादन शुल्क जिला कृषि अधिकारी सदस्य उपस्थित थे।

Share Post: