बुलंद गोंदिया। (संवाददाता तिरोड़ा) – गोंदिया जिले के तिरोड़ा तहसील में अदानी पावर प्लांट स्थित है जिससे प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में टिप्पर भरकर फ्लाई एस निकलती है। लेकिन जिसका सही नियोजन नहीं होने से मार्गो पर वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।
गौरतलब है कि गोंदिया जिले के तिरोड़ा तहसील के अंतर्गत अदानी पावर प्लांट स्थित है जो कोल आधारित है जिसमें प्रतिदिन पत्थर कोयले के जलने के बाद निकलने वाली फ्लाईऐश निकलती है जिसे जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन सैकड़ों टिप्परो के माध्यम से भेजा जाता है। लेकिन जिसका सही नियोजन नहीं होने से तिरोडा से गोंदिया व तिरोडा से तुमसर मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रही है ।
टिप्परो से निकलने वाली फ्लाई एस मार्गो पर हवा में उड़ने के साथ ही बड़ी संख्या में मुख्य मार्ग पर जमा हो जाती है जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियां होने के साथ ही उनके वाहन मार्ग पर चलने के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं तथा हाल ही में बॉटम फ्लाई एस जो पूरी तरह गीली होती है तथा इसके टिपर से गिरने से मार्ग पर कीचड़ वह चिकनाई हो रही है जिससे प्रतिदिन दुपहिया व चारपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो कर जख्मी हो रहे हैं इसके साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना होने के साथ ही राख सूखने पर आसपास के खेत परिसर में उड़कर पहुंचती है जिससे फसलों को भी भारी नुकसान हो रहा है। किंतु अदानी पावर प्लांट प्रशासन व फ्लाई एस का परिवहन करने वाले टिप्पर चालकों द्वारा इस और अनदेखी की जा रही है।
अदानी पावर तिरोड़ा से निकलने वाली फ्लाई एस बन रही जानलेवा मार्गो पर वाहन चालक हो रहे दुर्घटना का शिकार
