बुलंद गोंदिया। ( संवाददाता आमगांव ) – जिले के आमगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले महादेव पहाड़ी कुम्हार टोली वेयरहाउस जंगल परिसर में गुरुवार 21 अप्रैल की सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए पर्यावरण समिति के सदस्यों को एक अर्धनग्न अवस्था में युवती का झुलसे हुए चेहरा का शव दिखाई दिया जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। तथा देर शाम तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई थी तथा संभावना जताई जा रही कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसका चेहरा पहचान मिटाने के लिए जलाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच की बताई जा रही है तथा उसके चेहरे पर व सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए तथा उसके पश्चात चेहरे पर कपड़ा डालकर जलाया गया है। जिससे उसकी मौत हो गई तथा शव के पास किसी भी प्रकार का पहचान पत्र प्राप्त नहीं हुआ है तथा मृतका के हाथों में मेहंदी लगी हुई है।
आमगांव पुलिस द्वारा मृतका के शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन के लिए आमगांव के शासकीय चिकित्सालय में भिजवाया तथा मामले की जांच शुरू की तथा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही मामले की स्थिति स्पष्ट हो पाएंगी।
घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा आशंका जताई गई कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के लिए अपराधियों द्वारा इस जंगल परिसर में लाया गया होगा तथा सबूत मिटाने के उद्देश्य से चेहरा जलाया गया है।
उपरोक्त मामले में आमगांव पुलिस थाने के निरीक्षक युवराज हांडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप कन्नामवार द्वारा मामले की जांच कर अज्ञात युवती की पहचान की तलाश में जुट गए हैं।
आमगांव महादेव पहाड़ी जंगल परिसर में अज्ञात युवती का मिला अधजल शव दुष्कर्म की आशंका मृतका की नहीं हुई पहचान
