श्री हनुमान जन्मोत्सव की गोंदिया शहर में धूम जय श्री राम, जय हनुमान के नारों से गूंज उठी नगरी मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बुलंद गोंदिया। रामभक्त अजर अमर वीर श्री हनुमान जन्मोत्सव शनिवार 16 अप्रैल को पूरे शहर में शहर के श्री हनुमान मंदिरों में बड़े धूमधाम से आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना के गत 2 सालों के दौरान जन्मोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था जिससे इस वर्ष भक्तों का उत्साह कई गुना अधिक नजर आया शहर के सभी श्री हनुमान मंदिरों में सुबह से ही विभिन्न धार्मिक आयोजन चलते रहे जिसमें सर्वप्रथम हनुमान जी का अभिषेक, हवन, पूजन, कीर्तन हनुमान चालीसा, सुंदरकांड आदि का आयोजन होने के साथ ही शहर के अधिकांश मंदिरों में दिन में व शाम को महाप्रसाद का आयोजन भी आयोजकों द्वारा किया गया जिसका लाभ शहर के सभी भक्तों द्वारा लिया गया।

                      श्री हनुमान मंदिर गौशाला वार्ड

श्री हनुमान मंदिर गौशाला वार्ड में पूर्व पार्षद राकेश ठाकुर व शीलू ठाकुर के मार्गदर्शन में मंदिर समिति द्वारा हवन पूजन आयोजित करने के साथ ही महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें परिसर के हजारों भक्तों द्वारा प्रभु श्री हनुमान का हनुमान जी के दर्शन करने के पश्चात महाप्रसाद का लाभ लिया।

                 घाट वाले हनुमान जी

सरकारी तलाव अंडर ग्राउंड के समीप श्री घाट वाले हनुमान जी के मंदिर में पूर्व पार्षद व शिवसेना के शहर अध्यक्ष लोकेश यादव व समिति द्वारा हनुमान जी का अभिषेक हवन करने के साथ ही संगीतमय भजनों की प्रस्तुति व हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ ही महाप्रसाद का आयोजन किया गया जो दोपहर से शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा जिसमें हजारों लोगों ने महा प्रसाद का लाभ लिया।

                    संकट मोचन हनुमान मंदिर कुंदन कुटी

संकट मोचन हनुमान मंदिर कुंदन कुटी बाजपाई वार्ड में दोपहर में श्री हनुमान जी का महाअभिषेक करने के साथ ही हवन किया गया वह शाम को महाप्रसाद का आयोजन किया गया तथा इस दौरान संगीत में हनुमान चालीसा व भजनों का रंगारंग भक्ति में समा बना रहा।

                श्री हनुमान मंदिर हनुमान चौक सिविल लाइन

श्री हनुमान मंदिर हनुमान चौक सिविल लाइन यह शहर का एक जागृत हनुमान मंदिर है जहां पर वर्ष भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है लेकिन हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य विशाल कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा आयोजित किए जाते हैं जहां 1 दिन पूर्व विशाल हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन जन्मोत्सव के पर्व पर हनुमान जी का अभिषेक हवन पूजन के साथ ही विशाल महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर परिसर में प्रत्यक्ष रूप से करीब 15000 लोगों ने व टिफिन व्यवस्था के अंतर्गत करीब 10000 लोगों ने इसका लाभ लिया।

           लेटे हुए हनुमान मंदिर गौतम नगर बाजपाई वार्ड

श्री लेटे हुए हनुमान मंदिर गौतम नगर बाजपाई वार्ड यह एक पुरातन श्री हनुमान मंदिर है जहां पर भी जन्मोत्सव के पर्व पर श्री हनुमान जी का महाअभिषेक हवन पूजन भजन कीर्तन कर महाप्रसाद आयोजित किया गया

 

Share Post: