बुलंद गोंदिया। गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेड़वा की जिला परिषद स्कूल परिसर में ग्राम पंचायत की इमारत का अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस संदर्भ में गोंदिया पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता वंजारी ने जांच कर गलत अहवाल वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्तुत किया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम तेड़वा कि जिला परिषद हाई स्कूल के परिसर में शासन के नियमों का उल्लंघन कर ग्राम पंचायत भवन का अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस संदर्भ में ग्राम के ढाई सौ से अधिक नागरिकों व युवाओं की आवाज गैर राजकीय संगठन द्वारा मामले की उठाते हुए इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। इस संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए जांच के निर्देश में पंचायत समिति गोंदिया के कनिष्ठ अभियंता द्वारा मौका स्थल पर पहुंचकर गलत अहवाल प्रस्तुत किया है, जबकि स्कूल परिसर से लगकर ही ग्राम पंचायत के भवन का निर्माण किया जा रहा है जबकि अहवाल में उपरोक्त भवन का निर्माण कार्य 200 मीटर की दूरी पर बताया गया है तथा इसके पश्चात उपजिला शिक्षा अधिकारी व गट शिक्षण अधिकारी द्वारा मौका स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तो जिसमें गलत अहवाल का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत किए जाने पर जिला परिषद बांधकाम विभाग के कार्यकारी अभियंता द्वारा मामले की जांच का आदेश दिया गया है।
विशेष यह है कि शासन के नियमानुसार स्कूल परिसर की भूमि पर ग्राम पंचायत भवन का निर्माण नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे स्कूल के विद्यार्थियों के शिक्षा पर विपरीत परिणाम होगा क्योंकि ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रतिदिन नागरिकों के आवागमन के चलते विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित होगी इस गंभीर समस्या को देखते हुए युवाओं की आवाज गैर राजकीय संगठन को नागरिकों की प्राप्त शिकायत के पश्चात मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है अब यह देखना है कि उपरोक्त मामले में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दोषी अधिकारियों पर क्या कार्रवाई की जाती है।
तेड़वा जिप स्कूल में ग्राम पंचायत भवन का अनाधिकृत निर्माण कनिष्ठ अभियंता ने दिया गलत अहवाल जिप के कार्यकारी अभियंता ने दिए जांच के आदेश
