बुलंद गोंदिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के सर्वेसर्वा तथा देश के वरिष्ठ नेता शरद पवार के घर पर उस षड्यंत्रकारियो द्वारा हमला किया गया जिस के विरोध में गोंदिया जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा गांधी प्रतिमा चौक गोंदिया में निषेध आंदोलन किया गया। उपरोक्त आंदोलन सांसद प्रफुल्ल पटेल के निर्देशानुसार पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए।
उपरोक्त प्रकरण इस प्रकार है कि शुक्रवार 8 अप्रैल को सैकड़ों की संख्या में एसटी कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार के मुंबई स्थित सिल्वर ऑक निवास स्थान में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर आंदोलन कर शरद पवार के निवास स्थान पर चप्पल व पत्थर फैके विशेष है की उच्च न्यायालय द्वारा एस टी कर्मचारियों को 22 अप्रैल पर तक सेवा में हाजिर होने का आदेश दिया है, तथा कर्मचारियों की निवृत्ती वेतन व ग्रेच्युटी देने के साथ ही उन पर कार्रवाई न करने का आदेश भी एसटी महामंडल को दिया है, किंतु फिर से एसटी कर्मचारी आक्रमक हो गए तथा सैकड़ों की संख्या में शरद पवार के निवास स्थान पर पहुंचकर नारेबाजी कर न्यायालय की अवमानना करने के साथ ही देश के वरिष्ठ नेता शरद पवार के विरोध में षड्यंत्र कर आंदोलन किया। जो वरिष्ठ नेता देश में जन सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है ऐसे नेता के निवास स्थान पर इस प्रकार का षड्यंत्रकारी हमला करना यह प्रगतिशील व सामाजिक कार्यों में अग्रणी महाराष्ट्र राज्य में अशोभनीय घटना घटित हुई है तथा इस हमले का निषेध किया किया जाता है ऐसा इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहा।
आयोजित निषेध आंदोलन में पूर्व विधायक आमदार राजेंद्र जैन, गंगाधर परशुरामकर, खुशाल बोपचे, देवेंद्रनाथ चौबे, नरेश माहेश्वरी, विनोद हरिणखेडे, प्रभाकर दोनोडे, केतन तुरकर, रफिक खान, योगेंद्र भगत, अशोक सहारे, बाळकृष्ण पटले, कुंदन कटारे, कमलबापू बहेकार, सी. के. बिसेन, अविनाश काशिवार, केवल बघेले, रविकांत बोपचे, तेजराम मळावी, सौ. वंदना डोंगरवार, गोपाल तिवारी, विष्णू शर्मा, किरण पारधी, सतीश देशमुख, विनित सहारे, हेमंत पंधरे, सुनील भालेराव, राजेश कापसे, चुन्नीभाऊ बेंद्रे, राजू एन जैन, कैलास पटले, सुरेश हर्षे, डॉ संदीप मेश्राम, खालिद पठाण, भगत ठकरानी, सौ. सुमन बिसेन, सौ. रजनी गौतम, अखिलेश शेठ, बाळा हलमारे, रवी पटले, सौ. दीक्षा भगत, सौ. रिता लांजेवार, दिलीप गभणे, धनवंत कोवे, मयूर दरबार, दिनेश अग्रवाल, मामा बन्सोड, नीरज उपवंशी, नितीन टेंभरे, इकबाल सय्यद, वाय टी कटरे, शंकरलाल टेभरें, गंगाराम बावनकर, प्रेम जैस्वाल, उमेंद्र भेलावे, लिंकेश चिखलोंडे, सौ. परबता चांदेवार, सौ. शर्मिला टेम्भूर्णीकर, सौ. उषा मेश्राम , नरेश भेंडारकर, चंद्रकुमार चुटे, एकनाथ वहिले, सौरभ रोकडे, विनायक खैरे, करण टेकाम, विनायक शर्मा, सोनल मेश्राम, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, योगी येडे, लव माटे, दर्पण वानखेडे, रमण उके, जिम्मी गुप्ता, रमाकांत जैस्वाल, कालू चौहान, शिवलाल नेवारे, शौरभ जैस्वाल, सोमेश राहंगडाले आकाश नागपुरे, पंकज चौधरी , मदन चिखलोंडे, राजेश तुरकर, नागेंद्रनाथ चौबे,नागरत्न बन्सोड, सुरेंद्र रहांगडाले, नागो बन्सोड, रमेश गौतम, शब्बीर कुरेशी, वामन गेडाम, राजू येडे, चुन्नीलाल शहारे, गोविंद लिचडे, अविनाश महावत, विक्की भाकरे, अहमद भाई, प्रवीण बैस, महेश रंगारी, कान्हा बघेले व सभी तहसील अध्यक्ष, जिल्हा परिषद सदस्य, पंचायत समिती सदस्य, नगर परिषद सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, प्रमुख पदाधिकारी, तथा सभी सेल के अध्यक्ष, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।