बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई तथा नालियों की नियमित सफाई न होने से गत कुछ दिनों से शहर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरीत परिणाम होने के साथ ही डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां बड़े पैमाने पर फेल रही है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए भाजपा द्वारा नगर परिषद प्रशासन को निवेदन देकर समस्या को हल करने की मांग की थी, किंतु नगर परिषद प्रशासन की अनदेखी के चलते शुक्रवार 8अप्रेल को भाजपा द्वारा मोर्चा निकालकर नप कार्यालय में पहुंचे तथा मोर्चे के दौरान मच्छर मारो आंदोलन किया गया जिसमें दवाई का छिड़काव वह बेडमिंटन के द्वारा मच्छरों को मारते हुए नप कार्यालय में पहुंचकर नगर परिषद प्रशासक व मुख्य अधिकारी को निवेदन दिया तथा इस दौरान आंदोलन में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया तथा नगर परिषद प्रशासन द्वारा इस गंभीर समस्या की और तत्काल ध्यान देते हुए शहर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए मच्छर नाशक दवाइयों का छिड़काव करने की मांग की। यदि इस समस्या को जल्द हल नहीं किया तो भविष्य में आंदोलन और तेज किए जाने की चेतावनी दी। उपरोक्त आंदोलन में भाजपा जिला महामंत्री संजय कुलकर्णी संजय कुलकर्णी, शहर अध्यक्ष सुनिल केलनका, महिला मोर्चा जिल्हाध्यक्ष भावना कदम, जि.प.सदस्य संजय टेंभरे, ओबीसी आघाडी जिल्हाध्यक्ष गजेंद्र फुंडे, अमित झा, नारायण चांदवानी, अशोक चौधरी, पारस पुरोहित, लालवानी,पूर्व सभापती बंटी पंचबुध्दे, अफसाना पठाण, वर्षा खरोले, मोसमी परिहार, हेमलता पतेह, मनोहर आसवानी, ऋषिकांत साहू, शंभुशरणसिंह ठाकूर, संजय मुरकूटे, रमेश दलदले, शालिनी डोंगरे, धर्मिंष्ठा सेंगर, रिता बागडे, शुभा भारव्दाज, राजेश बघेल, गोपलानी, क्रांती जायस्वाल, मनोज पटनायक, गोल्डी गावंडे, चंद्रभान तरोणे, मुकेश चन्ने, दिपम देशमुख, मिलिंद बागडे, सतिश मेश्राम, मनिष पोपट, प्रशांत कोरे, सुनिल तिवारी, मनिष जायस्वाल, बबली चौधरी, सुभाष मुदंडा, अंकित जैन, रवि रामटेककर, राकेश अग्रवाल, सुशिल राऊत, बबलु रहांगडाले, पुरुषोत्तम ठाकरे, जसपाल चावला, चेतन सोनछात्रा, अमर रंगारी, सुमित महावत, पुरन पाथोडे, दलजितसिंग खालसा, मुन्ना उरकुडे, चिंटू सोनपुरे, बंटी शर्मा, मुजीब पठाण, रितेश साहू, अर्पित पांडे, कमल पुरोहित, राजेश मुनिश्वर, सुजीत ठाकूर, बाळा मुनिश्वर, कृष्णकुमार लिल्हारे, लक्ष्मी चौधरी, प्रिती बन्सोड, भारती सुरसे, रिता पाऊलझगडे, गिता तुपकर, योगिता कुलकर्णी, मंगलेश गिरी, रामेश्वर लिल्हारे आदिंसह भाजप पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
शहर में मच्छरों का प्रकोप गंदगी की समस्या गंभीर भाजपा का मच्छर मारो आंदोलन नप पर पहुंचा मोर्चा
