बुलंद गोंदिया। राज्य चुनाव आयोग के 22 फरवरी 2022 के पत्र अनुसार गोंदिया जिले की नगर परिषद के आम चुनाव के लिए प्रभाग रचना कार्यक्रम 2022 घोषित किया गया है। जिसमें गोंदिया- तिरोड़ा व आमगांव नगर परिषद की प्रभाग रचना का प्रारूप 10 मार्च को सभी नगर परिषद कार्यालय व चुनाव आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। जिसमें आक्षेप व सुझाव 17 मार्च तक मंगाए गए हैं। यदि किसी भी नागरिक को प्रभाग रचना पर आक्षेप या सुझाव देना है तो संबंधित नगर परिषद के मुख्य अधिकारी के समक्ष पेश कर सकते हैं। ऐसी जानकारी जिलाधिकारी नयना गुंडे द्वारा दी गई है।
नगर परिषद कार्यालय के में आम चुनाव 2022 के लिए प्रभाग रचना प्रारूप 10 मार्च की सुबह 11:00 बजे प्रकाशित करने के पश्चात कार्यालय में आगामी चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों व नागरिकों द्वारा पहुंच कर प्रभाग रचना के प्रारूप का निरीक्षण किया है।
गोंदिया नगर परिषद के घोषित की गई प्रारूप प्रभाग रचना में 2011 की जनगणना के अनुसार 132813 मतदाता है।
जिसमें अनुसूचित जाति के 26004 व अनुसूचित जनजाति के 4346 मतदाताओं का समावेश है।
तथा प्रारूप प्रभाग रचना घोषित कि गयी जिसमें मतदाता संख्या निम्नानुसार है। प्रभाग क्रमांक-1 मतदाता 6071 , प्रभाग क्रमांक- 2 मतदाता 6121, प्रभाग क्रमांक-3 मतदाता 6573 प्रभाग क्रमांक-4 मतदाता 6353 प्रभाग क्रमांक -5 मतदाता 5938, प्रभाग क्रमांक- 6 मतदाता 6230, प्रभाग क्रमांक- 7 मतदाता 6385, प्रभाग क्रमांक- 8 मतदाता 5619, प्रभाग क्रमांक- 9 मतदाता 6137, प्रभाग क्रमांक -10 मतदाता 6416, प्रभाग क्रमांक- 11 मतदाता 6275, प्रभाग क्रमांक- 12 मतदाता 5569, प्रभाग क्रमांक -13 मतदाता 5779, प्रभाग क्रमांक- 14 मतदाता 5457, प्रभाग क्रमांक- 15 मतदाता 5738, प्रभाग क्रमांक- 16 मतदाता 6467, प्रभाग क्रमांक -17 मतदाता 5795, प्रभाग क्रमांक -18 मतदाता 5721, प्रभाग क्रमांक -19 मतदाता 5991, प्रभाग क्रमांक- 20 मतदाता 5923, प्रभाग क्रमांक- 21 मतदाता 6092, प्रभाग क्रमांक- 22 मतदाता 6168 मतदाताओं का समावेश है।