बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला परिषद व पंचायत समिति की सीटों के लिए दुसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार 18 जनवरी को मतदान होंगा । मिनी मंत्रालय पर अपनी सत्ता बिठाने के लिए पार्टी के दिग्गज नेताओं ने अपनी पुरी ताकत प्रचार-प्रसार और रैलियों में झोंक दी ।जिसमे जिप की 10 व पंचायत समिति की 20 सीटों के लिए मतदान है।
गत 21 दिसंबर 2021 को प्रथम चरण के जिला परिषद की 43 व पंचायत समिति की 86 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पुरी हो चुकी है। इन सीटों पर लड़ने वाले उम्मीदवारों का भाग्य अभी भी ईवीएम मशीन में बंद है। उसके बाद जिप की 10 व पंचायत समिति की 20 सीटोें के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू कर मतदान 18 जनवरी को होने जा रहा है। जिसकी मतगणना 19 जनवरी को होगी। चुनाव प्रचार की शुरूआत 12 जनवरी से हुई, जिसकी समाप्ती 16 जनवरी को शाम 5 बजे तक रखी गई थी। स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को जिले में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा दिखाई दिया। जिसमें राकांपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल, वर्षाबेन पटेल, भाजपा के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले सहित दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने उम्मीदवारों का प्रचार-प्रचार किया तथा रैलियाें में शामिल हुए। हर किसी पार्टी के दिग्गज नेता यह कह रहे है कि जिला परिषद व पंचायत समिति अर्थात मिनी मंत्रालय पर हमारे ही पार्टी की सत्ता होगी। अब देखना यह है कि किस पार्टी के कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी जंग जितते है। इसका फैसला बुधवार 19 जनवरी को ही सुनने को मिलेगा।
131 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
जिला परिषद की 10 सीटों के लिए 51 व पंचायत समिति की 20 सीटों के लिए 80 उम्मीदवार इस प्रकार कुल 131 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े है। जिसमें गोंदिया तहसील में पंचायत समिति की 7 सीटों के लिए 32 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। वहीं आमगांव में जिला परिषद की 2 तथा पंचायत समिति की 2 सीटों के लिए 7-7 उम्मीदवार खड़े है। सालेकसा पंचायत समिति की 1 सीट के लिए 4 उम्मीदवार, गोरेगांव में जिप की 1 सीट के लिए 5 उम्मीदवार, पंचायत समिति की 3 सीटों के लिए 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े है। तिरोड़ा में जिला परिषद की 1 सीट के लिए 4 उम्मीदवार, पंचायत समिति की 3 सीटों के लिए 9, सड़क अर्जुनी में जिप की 1 सीट के लिए 5 व पंस की 2 सीटों के लिए 9 उम्मीदवा व अर्जुनी मोरगांव तहसील में जिप की 5 सीटों के लिए 30 व पंस की 2 सीटों के लिए 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हाेकर अपनी किस्मत आजमा रहे है।
3 thoughts on “जिला परिषद की 10 व पंचायत समिति की 20 सीटों के लिए मंगलवार को होगा मतदान”
Comments closed