बुलंद गोंदिया। देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुबली के समीप बहने वाली चुबली नदी में नाव पलटने से ग्राम के निवासी मंसाराम मंगू अलोने उम्र 55 वर्ष 16 जनवरी को डूब गया जिसमें उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जिला आपदा प्रबंधन विभाग व शोध व बचाव पथक को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर 17 जनवरी 2022 को उसके मृत शरीर को नदी से बाहर निकाला गया ।
नदी पर पुल का निर्माण नहीं ग्रामीणों को नाव से करना पड़ता आवागमन
आजादी के 75 वर्षों के पश्चात भी आज भी जिले के अनेक ग्रामों में मूलभूत सुविधाएं नागरिकों को नहीं मिल पा रही है। देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुबली में नागरिकों को आवागमन करने के लिए नदी पर पुल का निर्माण नहीं होने के चलते नाव से आवागमन करना पड़ता है जिसमें इस प्रकार की घटनाएं घटित होने के चलते ग्रामीणों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। क्या प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा वर्षों से नागरिकों द्वारा की जा रही पुल की मांग पूरी होंगी या भविष्य में भी इसी प्रकार का नजारा उपरोक्त क्षेत्र में दिखाई देगा इस प्रकार की घटना होने पर नागरिकों का आक्रोश बढ़ चुका है उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द चुबली नदी पर पुल का निर्माण किया जाए।
देवरी की चुबली नदी में नाव पलटने से एक की मौत, पुल का निर्माण नहीं होने से नाव से आवागमन करते ग्रामीण
