बुलंद गोंदिया। सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल रिट याचिका पर 15 दिसंबर को सुनवाई के पश्चात पारित किए गए आदेश में राज्य चुनाव आयोग को दिए गए निर्देश के अनुसार वर्तमान में शुरू चुनावी प्रक्रिया में ओबीसी प्रवर्ग के लिए आरक्षित स्थानों को का चुनाव स्थगित किया गया था । उपरोक्त सीटों को तत्काल अनारक्षित कर सर्वसाधारण प्रवर्ग में शामिल कर चुनाव कराने के निर्देश दिए गए जिसके अनुसार 23 दिसंबर को ओबीसी प्रवर्ग की सीटों को सामान्य वर्ग में शामिल कर सामान्य महिलाओं का आरक्षण निकाला जाएगा तथा 18 जनवरी को उपरोक्त सीटों पर मतदान करवाने के पश्चात 19 जनवरी 2022 को जिले की सभी जिला परिषद व पंचायत समिति का परिणाम घोषित किए जाएंगे तब तक जिले में आचार संहिता जारी रहेंगी ।
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 15 दिसंबर को सुनवाई के पश्चात जारी किए गए आदेश के अंतर्गत राज्य चुनाव आयोग को दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार सुरू जिला परिषद व पंचायत समिति की चुनावी प्रक्रिया में ओबीसी प्रवर्ग की आरक्षित सीटों के चुनाव स्थगित किए गए थे जिन्हें तत्काल अनारक्षित कर सर्वसाधारण प्रवर्ग में करते हुए चुनाव प्रक्रिया करने का निर्देश दिया गया था। जिसके तहत राज्य चुनाव आयोग द्वारा 17 दिसंबर को जारी किए गए आदेश के तहत उपरोक्त सीटों के लिए चुनावी कार्यक्रम घोषित किया गया है ।जिसमें सर्वसाधारण महिला प्रवर्ग के लिए जिला अधिकारी द्वारा 20 दिसंबर को अधिसूचना जारी की जाएंगी, 23 दिसंबर को सामान्य महिला के लिए आरक्षण निकाला जाएगा ,29 दिसंबर को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी तथा 29 दिसंबर से 3 जनवरी 2022 तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे ,4 जनवरी को नामांकन पत्रों की छंटाई व उस पर निर्णय तथा वैद्य उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएंगी ,10 जनवरी को नामांकन की वापसी की अंतिम तिथि तथा दोपहर 3:30 बजे के पश्चात उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा तथा 18 जनवरी 2022 मंगलवार को उपरोक्त सीटों के लिए मतदान होगा तथा 19 जनवरी 2022 बुधवार को जिले की सभी जिला परिषद व पंचायत समिति की सीटों के परिणाम घोषित किए जाएंगे तब तक जिले में आचार संहिता जारी रहेंगी।