बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद में वर्ष 1993 के पूर्व कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाई करने हेतु सातवी पास होने की शर्त को रद्द करने का आदेश नगर विकास मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है जिससे नगर परिषद में 1993 के पूर्व कार्य कर रहे कर्मचारियों के स्थाई होने का मार्ग प्रशस्त हो गया इसके लिए पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल द्वारा निरंतर प्रयास किया गया था जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा आदेश पत्र क्रमांक एमसीओ- 2018 / प्र. क्र. 122/ नवी -14 दिनांक 6/12/ 2021 के तहत जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि गत माह पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल द्वारा राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट कर गोंदिया नगर परिषद में 1993 से पूर्व कार्यक्रम कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाई करने हेतु सातवी पास होने की शर्त रद्द करने का अनुरोध किया था तथा 30 वर्षों से गोंदिया नगर परिषद में कर्मचारी कार्यरत है अब उनके साथ में पास होने या ना होने का कोई औचित्य नहीं है साक्षर होने के आधार पर सन 1993 के पूर्व कार्यरत इन कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग भी की थी। जिस पर नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने इस विषय को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारियों को सातवी पास की शर्त को समाप्त करते हुए साक्षरता के आधार पर कर्मचारियों को स्थाई करने के निर्देश दिए थे जिसके चलते मंत्रालय द्वारा उपरोक्त आदेश पत्र जारी किया गया है। इस मामले में नगर पालिका कर्मचारी संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल के समिति अध्यक्ष सुरेंद्र बंसोड़ के नेतृत्व में पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल से भेंट कर 1993 के पूर्व कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को शासकीय सेवा में स्थाई करने तथा जो कर्मचारी स्थाई हो चुके हैं उन्हें पेंशन लागू करने की मांग संबंधित ज्ञापन दिया था ।इस मामले में पूर्व विधायक द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे के समक्ष कर्मचारियों का पक्ष रख शासन से हरसंभव सकारात्मक निर्णय कराने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया था जिसके चलते अब नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा सकारात्मक आदेश दिए गए हैं। विशेष है कि इसके पूर्व 200 से 300 अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई किए जाने के लिए भी सफल प्रयास किए हैं तथा दो-तीन वर्ष पूर्व 1993 के बाद लगे कर्मचारियों को शासन ने स्थाई कर दिया है ।अब पूर्व विधायक के प्रयत्नों से 1993 से पूर्व लगे कर्मचारी भी स्थाई किए जाएंगे जिसके चलते कर्मचारियों के संगठनों द्वारा पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल का आभार व्यक्त किया जिसमें सुरेंद्र बंसोड़, नरेंद्र तिवारी, दिलीप चाचीरे, राजेश शर्मा ,राजेश टैंभूरने, जितेंद्र वैष्णव, गणेश भेलावे, किशोर वर्मा, किशोर ऊके, अतुल हुद्धार, योगेश वर्मा, सुनील घोड़मारे, राजेश राणा, वसंत वैद्य, दिगंबर पाटिल ,रंजीत कनौजे, प्रभूदास भिवगड़े, बेनीराम सोनवाने, पुरुषोत्तम राहंगडाले, राजू लिल्हारे, बुधराम निमजे, उमेंद्र दीप, सुनीता श्रीवास ,सीमा राहंगडाले ,सुमित्रा कुमार ,गजेंद्र बंसोड़, राजेश जांभुलकर, नईम शेख, शरद चौरसिया, कंचन रगड़े, अमृतलाल जोशी, सुभाष देशमुख विजय जोशी ने अभिनंदन किया है।
11 thoughts on “1993 के पूर्व गोंदिया नप के दैनिक वेतन कर्मियों को स्थाई करने सातवी पास की शर्त रद्द नगर विकास मंत्रालय ने जारी किया आदेश पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल के प्रयासों से”
Comments closed