देवरी में विजय शिवनकर का सत्कार समारोह, पक्ष को मजबूत करने का किया आव्हान
बुलंद गोंदिया। मुंबई में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं पक्ष के वरिष्ठ पदाअधिकारियों की उपस्थिति में अपने 13 दिग्गज साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किये राकांपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शिवनकर का देवरी तहसील में भाजपा द्वारा सत्कार समारोह आयोजित किया गया था, जहां पक्ष के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिले के पूर्व पालकमंत्री एवं गोंदिया-भंडारा विधानपरिषद क्षेत्र के विधायक डॉ. परिणय फुके ने कहा, विजय शिवनकर की विचारधारा भाजपा से जुड़ी रही है। उनके पिता महादेवराव शिवनकर भाजपा के वरिष्ठ नेता है। उनकी भाजपा में वापसी से पक्ष को मजबूती प्रदान हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा द्वारा जो प्रयास जनहित के लिए किए जा रहे उससे आमजन प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ रहे है। हमारा संकल्प है कि आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति एवं नगर पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने एकजुटता से कार्य कर स्थानिक चुनावों में भाजपा का परचम फहराने का कार्य करें।
इस कार्यक्रम में प्रमुखता से सांसद अशोक नेते, संगठन मंत्री बाळा अंजनकर, पूर्व विधायक संजय पुराम, झामसिंग येरने, केशवराव भूते, प्रमोद संगिड़वार, महेश जैन, अनिल येरणे, दिपक शर्मा, बबलू डोये, अत्तूभाई शेख, भास्कर धरमशहारे, वसंत पुराम, जगणेशजी, यादवराव पंचमवार, देवेंद्र मच्छीरके, जलाल पठाण, सौ देवकिताई मरे व भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।