बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले की जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए ओबीसी प्रवर्ग के लिये आरक्षण 12 नवंबर को निकाला जाएगा जिसकी अधिसूचना राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई है। गौरतलब है कि गोंदिया जिला परिषद व पंचायत समिति का कार्यकाल डेढ़ वर्ष पूर्व समाप्त हो चुका है। किंतु कोरोना के चलते चुनाव समय पर नहीं हो पाए थे । तथा आरक्षण की मर्यादा 50% से अधिक ना हो वह ओबीसी प्रवर्ग आरक्षण 27% से अधिक ना हो इस संदर्भ में दाखिल रिट याचिका पर उच्च न्यायालय द्वारा निर्णय दिया गया था जिसके अंतर्गत 50% के संपूर्ण आरक्षण व 27% के ओबीसी आरक्षण से अधिक कि आरक्षण सीटों के लिए फिर से आरक्षण निकाला जाएगा इसमें गोंदिया जिला परिषद की 53 सीटों में से ओबीसी प्रवर्ग की 4 सीटों को कम कर फिर से आरक्षण 12 नवंबर को निकाला जाएगा। इसके साथ ही गोंदिया जिला परिषद के अंतर्गत आने वाली पंचायत समिति जिसमें सालेकसा की 1, सड़क अर्जुनी की 1, अर्जुनी मोरगांव की 2 वह देवरी की 4 सीटों को ओबीसी प्रवर्ग से कम कर फिर से आरक्षण निकाले जाएंगे जिसमें जिला परिषद की सीटों के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में तथा पंचायत समिति की सीटों के लिए संबंधित तहसीलो के तहसील कार्यालयों में आरक्षण निकाला जाएगा जिसके लिए 10 नवंबर को जिलाधिकारी द्वारा सूचना प्रकाशित की जाएंगी तथा 15 नवंबर को अंतिम आरक्षण शासन के राजपत्र में प्रकाशित किया जाएगा।
गोंदिया जिला परिषद व पंचायत समिति ओबीसी सीट का सुधारित आरक्षण 12 नवंबर को
