स्वराज्य ध्वज यात्रा के गोदिया आगमन पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने किया ध्वज पूजन

बुलंद गोंदिया। राज्य के कर्जत जामखेड से 9 सितंबर को संत गोदळ महाराज की पावन भूमि से शुरू हुई स्वराज्य ध्वज यात्रा के गोंदिया आगमन पर 15 सितंबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष की ओर से पूर्व विधायक राजेंद्र जैन द्वारा ध्वज का अभिवादन कर पूजन किया गया तथा यात्रा के मुख्य समन्वयक नानाजी गवली ,नितिन खंमगर ,ऋषिकेश करभजन, पंकज लोखंडे, रामदास तूताले, का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
गौरतलब है कि स्वराज्य ध्वज यात्रा के माध्यम से नव युवकों व युवा पीढ़ी को एक साथ लाकर देश हित में काम किए जाने तथा उनके विचारों को उत्कृष्ट निर्माण करने तथा युवा पीढ़ी को इतिहास की जानकारी प्राप्त होने के उद्देश्य से यह स्वराज्य ध्वज यात्रा शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार ,जयंत पाटिल, रोहित पवार की संकल्पना से संपूर्ण महाराष्ट्र में भ्रमण करेंगी। ऊर्जा, शक्ति, निष्ठा, संयम ,आनंद ,प्रगति ,त्याग ,संघर्ष व समता की प्रतिक ध्वज यात्रा कर्जत जामखेड से 9 सितंबर को संत गोंधल महाराज की पावन भूमि से शुरुआत की गई है।
यह यात्रा संपूर्ण महाराष्ट्र के 36 जिले देवी देवता, तीर्थ स्थल, किले आदि स्थान पर भ्रमण कर यात्रा का समापन महाराष्ट्र के आराध्य देव विट्ठल रुक्मिणी मंदिर पंढरपुर में होगा।
गोंदिया आगमन पर ध्वज पूजन के अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ,अशोक शहारे, सतीश देशमुख, विनोद पंधरे ,सचिन शेंडे, केतन तुरकर, राजू एन जैन, लता रहांगडाले, प्रतीक भालेराव, जिमी गुप्ता, विनायक शर्मा, मोहित गौतम, कपिल बावणथळे, सौरभ जायस्वाल, महेश करियार, रमण उके, सौरभ रोकडे, नागो बन्सोड, पिंटू कटरे, लखन बहेलिया, कुणाल बावणथळे, दर्पण वानखेडे, अमन घोडीचोर, मंगेश रंगारी, सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share Post: