आपसी मतभेद भूलकर पक्ष के विस्तारीकरण का करे कार्य- सांसद प्रफुल्ल पटेल

बुलंद गोंदिया। भंडारा जिले के तुमसर मैं गुरुवार 9 सितंबर को गभने सभागृह में सांसद प्रफुल्ल पटेल की प्रमुख उपस्थिति में पक्ष के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की सभा आयोजित की गई थी। इस अवसर पर सांसद पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ता अपने आपसी मतभेदो को भूलकर पक्ष को बढ़ाने का कार्य करें आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। तथा किसानों की उपज को उचित भाव दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किया जाता है। साथ ही किसानों को न्याय देने का काम भी पक्ष द्वारा किया जाता है। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो जाने से कृषि उत्पादन का खर्च दुगना हो चुका है जिसके चलते केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई महंगाई के विरोध में आवाज उठाते हुए कार्य करें तथा आगामी नगर परिषद, जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव में पक्ष के अधिक से अधिक उम्मीदवार निर्वाचित होकर आए इसके लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें। कुछ दिनों पूर्व राज्य के जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल की अध्यक्षता में मुंबई में आयोजित सभा में वे स्वयं उपस्थित रहकर भंडारा व गोंदिया जिले के सिंचाई प्रकल्पो की समीक्षा सभा ली गई जिसमें सुरेवाडा उपसा सिंचन लिफ्ट इरिगेशन पर पंप हाउस का निर्माण करने, गणेशपुर लिफ्ट इरिगेशन का निर्माण कर बावनथडी प्रकल्प की मुख्य नहर का निर्माण करने ,चुलबंध मध्यम प्रकल्प की नहर, धारगांव उपसा सिंचन, चांदपुर जलाशय की नहर की दुरुस्ती करने तथा सिंचाई क्षमता बढ़ाने के संदर्भ में चर्चा की गई साथ ही इस मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया दिया गया है। आयोजित कार्यक्रम में मोहाडी के आकाश पिंकलमुड़े का प्रो कबड्डी बंगाल वारियर्स में चयन होने पर शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया साथ ही प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व पर विश्वास रखते हुए तुमसर तहसील के अनेक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया सभी प्रवेश करने वालों का सांसद प्रफुल्ल प्रफुल्ल पटेल द्वारा पक्ष का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया प्रवेश लेने वालों मेंभुपेंद्र भुरे, मंगेश सिंधालोरे, संजयसिह कुशवाह, मयुर मेश्राम, प्रशांत मलेवार, अमोल मेहर, विजय गभणे, दिगांभर लांजेवार, गणेश धुर्वे, अशोक रणदिवे, कुणाल तुळणकर, विवेक सातोणकर, अनिकेत गाढवे, करण जुहार, अभय बडवाईक, सिद्दिकी शेख, मनोहर साठवणे, संजय नगरे, मोहम्मद जिशान शेख, मोहशिन शेख, जुबेर शेख, मो. रेहान शेख, मुन्ना वर्मा, ने राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षा मे प्रवेश किया ।
सभा मे पूर्व सांसद मधुकर कुकडे, पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, विधायक राजूभाऊ कारेमोरे, धनजंय दलाल, अनिल बावनकर, सरिता मदनकर, देवचंद ठाकरे, ठाकचंद मुगुशमारे, धनेंद्र तुरकर, अभिषेक कारेमोरे, पमा ठाकुर, नेहा शेंडे, सरोज भूरे, निशिकांत पेठे, योगेश सिनगंजूड़े, सलाम तुरक, ख़ुशलता गजभिये, प्रवीण थोटे, राजेश देशमुख, यशीन छवारे, प्रदीप भरनेकर, श्वेता कहालकर, के. के. पंचबुधे, जयश्री गभने, चंदा डोरले, सुमित डेकाटे, पुष्पलता गजभिये, आशा बंसोड़, पप्पू भइसरे, मुकेश मलेवार, टिंकू ठाकुर, बिसन ठवकर, बाळा समरीत, शेखर टिभुड़े, शिशुपाल गौपाले, अवि पटले व पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Share Post: