बाघ नदी में डूबे चारों युवकों के शव बरामद 2 दिनों तक चला राहत व बचाव अभियान

बुलंद गोंदिया। आमगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कालीमाटी के चार युवक 7 सितंबर की सुबह मुंडीपार घाट पर मारबद विसर्जन करने गए थे। जिसके पश्चात नहाने उतरे चार युवक डूब गए थे जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को होते ही राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया 2 दिनों तक चले इस अभियान मैं बुधवार 8 सितंबर को दोपहर 12:00 से 1:00 के दौरान चारों युवकों के शव नदी से ढूंढकर निकाले गए ।
गौरतलब है कि मारबद विसर्जन के दौरान ग्राम कालीमाटी के 15 से 20 युवक मुंडीपार घाट पर गए थे विसर्जन के पश्चात सभी युवक बाघ नदी में नहाने के लिए उतरे लेकिन तेज बहाव होने तथा संतुलन डगमगा जाने से दो युवक डूबने लगे जिन्हें बचाने के लिए अन्य दो युवक पहुंचे लेकिन वह भी पानी के तेज बहाव में बह गए जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन विभाग वह पुलिस विभाग द्वारा राहत व बचाव अभियान शुरू किया गया 2 दिनों तक चले इस अभियान में ग्राम कालीमाटी निवासी युवक संतोष अशोक बहेकार 19 वर्ष, रोहित नंदकिशोर गायकार 18 वर्ष, मयूर अशोक खोबरागडे 21 वर्ष व सुमित दिलीप शेडे 17 वर्ष का शव राहत व बचाव दल द्वारा निकाला गया ।मंगलवार 7 सितंबर को देर शाम तक राहत व बचाव कार्य चलाया गया लेकिन रात में अंधेरा होने के चलते बुधवार 8 सितंबर की सुबह 6 बजे फिर से अभियान चलाते हुए घटनास्थल से 50,100 व 200 मीटर दूरी पर ही चारों युवकों के शव मिले ग्राम के चार युवकों की एक साथ मौत होने से संपूर्ण ग्राम व आसपास के क्षेत्रों में शोक का माहौल निर्माण हो गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला अधिकारी नयना गुंडे, पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के नेतृत्व में उपविभागीय पोलीस अधिकारी जालिंदर नालुकुल, आमगांव के तहसीलदार दयाराम भोयर, आमगांव के पुलिस निरीक्षक विलास नाडे की उपस्थिति में जिला आपदा प्रबंधन विभाग की रेस्क्यू दल के नरेश ऊके,राजकुमार खोटेले, राजकुमार बोपचे ,जसवंत रहांगडाले ,रवि भंडारकर, संदीप कराडे, दीनू दीप, राज अंबादे, सुरेश पटेल, चालक मंगेश डोये, इंद्रकुमार बिसेन, चुन्नीलाल मुटकुरे ,जबराम चिखलौंडे, गिरधारी पतेह, चिंतामन गिरिपुंजे आदि ने राहत व बचाव कार्य में सहयोग किया।

Share Post: