नागराधाम तीर्थ स्थल का सौंदर्यीकरण कर किया जाएगा विकास- विधायक विनोद अग्रवाल ,वृक्षधरा फाउंडेशन के पौधारोपण अभियान में किया वादा

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले का प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र पंचमुखी महादेव नागरा धाम तीर्थ स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए वृक्ष धरा फाउंडेशन की स्थापना कर पौधारोपण किया जा रहा है। पौधारोपण के आयोजित कार्यक्रम में गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए ग्राम के युवाओं द्वारा आगे आकर पौधारोपण कर क्षेत्र का सौंदर्य करण करने का बीड़ा स्वयं उठाया है। इस सौंदर्यीकरण की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास व सौंदर्यीकरण का कार्य संपूर्ण नियोजित तरीके से कर परिसर को हरियाली युक्त बनाया जाएगा तथा युवाओं द्वारा वृक्षधरा फाउंडेशन नागरा धाम शाखा की स्थापना कर जो पौधारोपण का अभियान शुरू किया गया है वह सराहनीय है जिससे क्षेत्र की एक अलग पहचान युवाओं के माध्यम से बन रही है। उपरोक्त कार्यक्रम के अध्यक्ष ग्राम के सरपंच धनलाल नागपुरे ,प्रमुख अतिथि अशोक गुप्ता ,योगराज राहंगडाले, शिव मंदिर ट्रस्ट समिति के सियाराम मंडाले, पन्नालाल मचाडे ,चमनलाल बूढ़ेकर, बिहारीलाल लिल्हारे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वेद प्रकाश चौरागढ़े, गोंदिया ग्रामीण पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब बोरसे, पूर्व जिप सदस्य रमेश लिल्हारे, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता टीटूलाल लिल्हारे, पूर्व पंचायत समिति उपसभापति चमनलाल बिसेन, उप सरपंच नरेश नागरीकर तिजेश गौतम, गुड्डा लिल्हारे, अजय बांन्ते, पुष्पा ढेकवार, ममता गणवीर, सरिता ढेकवार, श्वेता चंद्र बघेले, नितिन कुंडभरे, प्रकाश बुडेकर, महेश पगारवार, खिलेश्वरी भेदरे, कलाबाई चौधरी, शांताबाई राऊत, ममता चिखलौंडे, सरस्वताबाई पगारवार प्रमुख रूप से उपस्थित थे । अतिथियों द्वारा वृक्ष धरा फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए पर्यावरण के संरक्षण व संतुलन के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में साग आने का आवाहन भी किया है ।साथ ही आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सत्कार किया गया साथ ही ग्राम के वीरगति प्राप्त सैनिक मनोज आत्माराम बिंझाड़े व राजेंद्र संतुजी दमाहे तथा ग्राम पंचायत सिपाई विनोद गणवीर की स्मृति में पौधारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।
कार्यक्रम का संचालन मुरली लिल्हारे व आभार प्रदर्शन सुरेंद्र लिल्हारे ने माना।
आयोजित कार्यक्रम में वृक्षधरा फाउंडेशन के मार्गदर्शक सुरेंद्र लिल्हारे ,सुरेश लिल्हारे , बबलु बारेवार, मंदिर के पुजारी राजू भारती, महेश बडगे, पदाधिकारी एवं सदस्य ओम बारेवार, राकेश दमाहे, विनोद बान्ते, योगेश बारेवार, अजय बारेवार, अजय दमाहे, नितेश शेंडे, अजय लिल्हारे, गिरीसिंग ढेकवार, रूपेश लिल्हारे, सागर बनोटे, निलेश ढेकवार,अरुण राउत, रमेश लिल्हारे, दुर्गाप्रसाद दमाहे, वैभव दमाहे, रमेश लिल्हारे, नितेश बारेवार, शिवम बारेवार, तिलक गणविर, गंगाराम लिल्हारे, सुनील नेवारे, राजकुमार लिल्हारे, वीर लिल्हारे, बाल्या राऊत, चुन्नीराजजी पतैहे, मुन्नाजी पतैहे, स्वयंसेविका त्रिवेणी बान्ते, नेहा बारेवार, वर्षाताई ठाकुर, गुंजन ठाकुर, दुर्गा नेवारे, पल्लवी बारेवार, सलोनी तिवडे, पुर्णिमा नेवारे, नंदिनी नेवारे ने सभी पर्यावरणप्रेमी एवं भोले बाबा के भक्तों से इस अभियान में जुड़ने का आवाहन किया एवं ग्रामपंचायत नागराधाम, शिव मंदिर ट्रस्ट समिति तथा प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सहकार्य करने वाले सभी महानुभाओं का हार्दिक धन्यवाद दिया।

Share Post: