गोंदिया से बालाघाट गोंदिया से चंद्रपुर की ओर जाने वाली गाड़ियां जल्द शुरू करें- रेलवे सलाहकार समिति ने दिया निवेदन

बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे जिले में अभी संक्रमण समाप्ति की ओर है। स्थिति में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए प्रशासन द्वारा भी लॉकडाउन में काफी ढील दी गई है करीब 18 महीने से गोंदिया से बालाघाट, गोंदिया से चंद्रपुर जाने वाली सभी ट्रेनें बंद है। इस वजह से सामान्य नागरिकों को काफी समय से अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और निजी वाहनों से दोगुनी कीमत में मजबूर होकर यात्रा करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर यातायात मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अरविंद साहू, प्रबंधक पती, रेलवे अधिकारी सुजीत कुमार इनकी उपस्थिति में निवेदन दिया गया जिसमें रेलवे सलाहकार समिति गोंदिया के सूरज नशीनें, दिव्या भगत पारधी, हरीश अग्रवाल, छेलबिहारी अग्रवाल, स्मिता शरणागत,अखिल नायक उपस्थित थे।

Share Post: