बुलंद गोंदिया। गोंदिया रेल्वे स्थानक पर 25 अगस्त की सुबह गीतांजलि एक्सप्रेस के आगमन पर जनरल बोगी से रेलवे स्टेशन पर गश्त लगा रहे रेलवे पुलिस को देख कर भाग रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रेलवे पुलिस द्वारा धर दबोचा गया जिसके पास से चोरी के 6 मोबाइल वह धारदार हथियार जप्त किया गया।
गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन परिसर व रेलवे में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रेलवे पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार का एक मामला 24 अगस्त को सामने आया था जब राजनांदगांव निवासी शिशुपाल भरत लाल बर्वे उम्र 23 वर्ष ज्ञानेश्वरी डीलक्स एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सफर कर रहा था जिसके गोंदिया रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12:30 बजे पहुंचने पर उतरते समय भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी द्वारा शिशुपाल का काले रंग का मोबाइल चोरी कर लिया। जिस के संदर्भ में गोंदिया रेलवे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर धारा 379 के तहत कार्यवाही वह जांच उपनिरीक्षक प्रवीण भीमटे द्वारा की जा रही थी। तथा 25 अगस्त को पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण भीमटे अपने दल के साथ रेलवे मैं गश्त लगा रहे थे इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन परिसर में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया है। तथा सभी यात्री ट्रेनों पर नजर रखी जा रही थी इसी दौरान सुबह 5:30 बजे गीतांजलि एक्सप्रेस के प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर आने पर गश्त लगा रही टीम को देखकर जनरल बोगी से एक संदिग्ध कूदकर आउटर पर भागने लगा जिसे पुलिस दल द्वारा उसका घेराव कर धर दबोचा गया तथा उससे उसका नाम पता पूछे जाने पर मोहन नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ निवासी हर्ष राजेश बंसोड़ उम्र 22 वर्ष बताया तथा उसकी जांच करने पर फरियादी का चोरी हुआ मोबाइल व अन्य छह मोबाइल भी बरामद हुए साथ ही आरोपी के पास से 24 इंच का एक लंबा धार धार चाकू नुमा हथियार बरामद किया गया इस प्रकार कुल 43 हजार 200 मूल्य की सामग्री जप्त की गई । आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में विभिन्न वारदातों के 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा न्यायालय द्वारा उसे दोष सिद्ध होने पर सजा भी दी गई है। आरोपी द्वारा गुनाह कबूल करने पर उसे हिरासत में लेकर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया जाएगा ।उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेलवे सो एम राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक वैशाली शिंदे, एसडीपीओ एस व्ही शिंदे के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस अधिकारी अनीता खेड़कर के नेतृत्व में जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण भीमटे, ओमप्रकाश सेलौटे, नंदकिशोर नारनवरे, अखिलेश राय, रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक नंद बहादुर, उपनिरीक्षक विनेक मेश्राम, नासिर खान, अनिल पाटिल, उपनिरीक्षक दुबे, गुप्तचर शाखा रेलवे सुरक्षा बल के कटरे द्वारा की गई।