कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आकर दो युवकों की मौत, सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम घटेगाव पांडरी की घटना

बुलंद गोंदिया। सड़क अर्जुनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम घटेगांव पांडरी मे शनिवार 21 अगस्त की दोपहर1.30 बजे के दौरान कुए की जहरीली गैस की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त घटना घटेगांव निवासी हीरालाल कौशलकर के निजी कुएं में घटित हुई है।
मृतक कुंमराज हीरालाल कौशलकर उम्र 31 वर्ष यह दोपहर के समय कुएं में मरे हुए मेंढको को निकालने के लिए उतरा था। लेकिन उसका संतुलन बिगड़ जाने से वह कुएं के पानी में गिर गया जिसे निकालने के लिए उनका पड़ोसी संघपाल दुर्योधन पंचभाई उम्र 32 वर्ष कुए में उत्तरा लेकिन वे दोनों वापस ऊपर नहीं आ सके उपरोक्त घटना घटित होते ही परिवार के लोगों द्वारा देखे जाने पर शोर मचाया गया लेकिन कोई भी कुए में उतरने के लिए तैयार नहीं हुआ तथा इसके पश्चात इस घटना की जानकारी डुग्गीपार पुलिस को दी गई ।जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सचिन वागड़े अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों की सहायता से दोनों मृतकों के शव कुएं से बाहर निकाले गए तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सड़क अर्जुनी के ग्रामीण चिकित्सालय में भेज कर मामले की जांच शुरू की गई।

Share Post: