पुर्व विधायक राजेंद्र जैन की उपस्थिति में पुर्व नप उपाध्यक्ष भगत ठकरानी का कार्यकर्ताओ के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश

बुलंद गोंदिया। राष्ट्रवादी कांँग्रेस भवन गोंदिया में पुर्व विधायक राजेंद्र जैन के उपस्थिति में गोदिया के पुर्व नगरपरिषद उपाध्यक्ष भगत ठकरानी ने कार्यकर्ताओ के साथ सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व पर विश्वास रखकर राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। इस अवसर पर पुर्व विधायक जैन ने पुष्पगुच्छ व पक्ष का दुप्पटा पहनाकर प्रवेशितों का पक्ष में स्वागत किया । राष्ट्रवादी कांँग्रेस पक्ष प्रवेश में भगत ठकरानी, के साथ हरिराम आसवानी, राकेश डोडवाणी व अन्य कार्यकर्ताओ ने पक्ष प्रवेश किया इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, अशोक सहारे, विनोद हरिणखेडे, मनोहर वालदे, विनीत सहारे, सुनील भालेराव, राजु एन जैन, चंद्रकांत खंडेलवाल, अखिलेश सेठ, नितीन टेंभरे, प्रतिक भालेराव, विनायक शर्मा, नरहरप्रसाद मस्करे, सुनील पटेल, शैलेश वासनिक, करण टेकाम, एकनाथ वहिले, सौरभ रोकडे, कपील बावनथडे, कुणाल बावनथडे, नरेंद्र बेलगे व अन्य उपस्थित थे।

Share Post: