समय पर नहीं मिली सीटी स्कैन रिपोर्ट जख्मी युवक ने तोड़ा दम मेडिकल कॉलेज की लापरवाही का मामला

बुलंद गोंदिया।
गोंदिया शासकीय मेडिकल कॉलेज की लापरवाही का एक मामला सामने आया है जिसमें सीटी स्कैन की रिपोर्ट समय पर नहीं मिलने से उपचार के अभाव में गोंदिया निवासी युवक नवीन डुलानी 28 वर्ष ने तोड़ दिया दम।
गौरतलब है कि शासकीय मेडिकल कॉलेज में दुर्घटना में जख्मी युवक को उपचार के लिए लाया गया था लेकिन रात 8:00 बजे सिटी स्कैन मशीन का कार्य बंद किए जाने के चलते सीटी स्कैन एक तो देरी से हुआ ऊपर से समय पर रिपोर्ट नहीं मिल पाने के चलते श्री नगर सिंधी कॉलोनी मडी चौक निवासी युवक नवीन डुलानी 28 वर्ष की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार 7 अगस्त की शाम 7:00 से 7:30 बजे के दौरान तिरोडा से गोंदिया की ओर आते समय ढाकनी के समीप सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसे उपचार के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज में लाया गया जहां सिर पर गंभीर चोट होने के चलते उसका सीटी स्कैन करवाया जाना अति आवश्यक था जांच के दौरान कार्यरत चिकित्सकों द्वारा मरीज के परिजनों को बाहर से सीटी स्कैन करवाने की बात कही गई जबकि शासकीय मेडिकल कॉलेज में नई सीटी स्कैन मशीन है। इस संदर्भ में जब इसकी सूचना पार्षद लोकेश (कल्लू) यादव को मिली तो वे तत्काल हॉस्पिटल में पहुंचकर इस संदर्भ में जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि रात 8:00 बजे मेडिकल कॉलेज का सीटी स्कैन विभाग बंद कर दिया जाता है। जबकि अति आवश्यक सेवा वह दुर्घटना घटित होने पर सिटी स्कैन महत्वपूर्ण होता है ।लेकिन मेडिकल प्रशासन की लापरवाही के चलते रात 8:00 बजे सिटी स्कैन मशीन बंद हो जाने से गंभीर जख्मी मरीजों का सिटी स्कैन समय पर नहीं हो पाता हालांकि इस संदर्भ में पार्षद लोकेश यादव द्वारा कड़ा रुख अपनाने के चलते आनन-फानन में सिटी स्कैन शुरू कर जख्मी युवक का सिटी स्कैन किया गया लेकिन डेढ़ घंटे तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने के चलते चिकित्सकों द्वारा समुचित उपचार नहीं किया गया जिससे जख्मी युवक की मौत हो गई इस पर पार्षद लोकेश यादव द्वारा मेडिकल प्रशासन के दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करने के साथ चेतावनी दी है कि यदि आपातकालीन सेवा के अंतर्गत सीटी स्कैन मशीन को 24 घंटे शुरू नहीं रखा जाएगा तो आंदोलन किया जाएगा।

Share Post: