बुलंद गोंदिया।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (एमजीएनसीआरई), विभाग द्वारा प्रचारित स्वच्छ भारत पहल में उत्कृष्ट योगदान के लिए गोंदिया एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित धोटे बंधु साइंस कॉलेज को भारत सरकार द्वारा ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चैंपियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नयना गुंडे द्वारा ”ग्रीन चैंपियन अवार्ड”जिलाधिकारी कार्यालय गोंदिया में आयोजित विशेष कार्यक्रम में डॉ. अंजन नायडू, प्राचार्य, डीबी साइंस कॉलेज को प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार स्वच्छता, कचरा, ई- वेस्ट प्रबंधन, हरियाली परिसर और नवीकरणीय ऊर्जा, हरित परिसर अभियान सहित विभिन्न मापदंडों को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी नयना गुंडे ने कॉलेज के प्रयासों की सराहना की और प्रिंसिपल, स्टाफ और छात्रों को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने गोंदिया जिले के कॉलेजों के प्राचार्य सहित उच्च शिक्षा संस्थानों के सभी हितधारकों से समाज तक पहुँचने की गतिविधियों को बढ़ावा देने, सामाजिक कारणों के लिए गाँवों को अपनाने का आग्रह किया।
अपर जिलाधिकारी राजेश खवले ने अपने संबोधन में उच्च शिक्षा संस्थानों के माध्यम से राष्ट्रव्यापी “स्वच्छता अभियान” की उत्कृष्ट पहल को चिह्नित किया और स्वच्छता कार्य योजना का हिस्सा बनने के लिए जिले के अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों की प्रशंसा की।
प्राचार्य डॉ. अंजन नायडू ने पुरस्कार पर ख़ुशी व्यक्त की और जिलाधिकारी को स्वच्छता, ई- वेस्ट प्रबंधन, जल, ऊर्जा और हरियाली प्रबंधन के बारे में कॉलेज के कार्य से अवगत कराया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह पुरस्कार ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत होगा। यह पुरस्कार सामाजिक जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। प्राचार्य अंजन नायडू ने यह भी बताया कि स्वस्थ और समृद्ध समाज की सफलता की कुंजी स्वच्छता में निहित है। यह एक नेक सेवा है और महाविद्यालय को दिया जाने वाला पुरस्कार न केवल नेतृत्व के गुणों की उपलब्धि है, बल्कि सभी शिक्षक, कर्मचारियों और निस्वार्थ उद्यम से जुड़े छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
समन्वयक डॉ. प्रशांत शहारे ने जल, ई- वेस्ट प्रबंधन, , पॉलीथिन मुक्त परिसर, सौर ऊर्जा प्रबंधन, स्वच्छता और हरित गतिविधियों और वृक्षारोपण जैसे कॉलेज द्वारा शुरू की गई गतिविधियों पर एक पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी।
स्वच्छता समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय तिमांडे, उप-प्राचार्य, धोटे बंधु महाविद्यालय, गोंदिया, दत्तक ग्राम स्वच्छता समिति के प्रमुख डॉ गुणवंत गाडेकर. ई- वेस्ट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रो. एम. आर. पटले, गोद लिए गए ग्राम ई- वेस्ट प्रबंधन समिति के प्रमुख डॉ. वाई.एस. बोपचे, जल प्रबंधन समिति के प्रमुख डॉ. एस.के. पालीवाल, गोद ली गई ग्राम जल प्रबंधन समिति के प्रमुख, डॉ. के.पी. घोषाल और प्रो. वी. एम. सोनी, ऊर्जा प्रबंधन समिति के प्रमुख डॉ. डी.एस. चौधरी, गोद ली गई ग्राम ऊर्जा प्रबंधन समिति के प्रमुख डॉ. जे.जी. महाखोडे, ग्रीन कैम्पस कमेटी के प्रमुख डॉ. एम.वी. कावले, गोद लिये गये ग्राम ग्रीन कैम्पस कमेटी के प्रमुख डॉ. पी सी शहरे एवं डॉ. दिलीप जेना, टीम के सभी सदस्यों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने स्वच्छता कार्य योजना के अनुसार योजना के क्रियान्वयन में योगदान दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेश चोपडे ने किया।
3 thoughts on “धोटे बंधु साइंस कॉलेज गोंदिया को मिला वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चैंपियन अवार्ड”
Comments closed