नागरिकों को विकासात्मक प्रशासन देने की जिम्मेदारी राजस्व विभाग की- वंदना सवरंगपते

राजस्व दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का किया सत्कार
बुलंद गोंदिया। राजस्व दिवस के अवसर पर गोंदिया उपविभागीय कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का सत्कार किया गया इस अवसर पर गोंदियाकी उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंपते अपने संबोधन में कहा कि नागरिकों को विकासात्मक प्रशासन देने की जवाबदारी राजस्व विभाग की है तथा नागरिकों को राजस्व विभाग से उत्कृष्ट कार्य की अपेक्षा रहती है। जिसके चलते हैं सभी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा नागरिकों के कार्य समय पर करते हुये जिम्मेदारी से पूर्ण किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि राजस्व दिन के अवसर पर उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते की प्रमुख उपस्थिति में राजस्व दिन का आयोजन किया गया था इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्व विभाग शासन का सदेव कार्य करने वाला विभाग है। राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण कार्य राजस्व वसूली तथा कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए शुरुआत की गई थी। परंतु अब राजस्व विभाग के माध्यम से गौन खनिज, अनाधिकृत कार्रवाई, करमणुक कर ,विभिन्न विभागों की वसूली सभी प्रकार के चुनाव, जनगणना, आधार कार्ड, शासकीय सामाजिक योजना ,निवासी मिलकत ,राष्ट्रीयत्व, जेष्ठ नागरिक, किसान, भूमिहीन, अल्पभूधारक आदि प्रमाण पत्र बनाने तथा सभी प्रकार के मोर्चा रास्ता रोको आंदोलन के लिए बड़े अभियान की जिम्मेदारी तथा उसी प्रकार महत्वपूर्ण नैसर्गिक आपदा के कार्य राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी करते हैं। जिससे राजस्व विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है।
गत 2 वर्षों से नैसर्गिक आपदा कोरोना आपदा की परिस्थिति में गोंदिया तहसील के अधिकारी वर्ग तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मंडल अधिकारी, पटवारी, कोतवाल आदि द्वारा किसी भी प्रकार का स्वार्थ न रखते हुये रात और दिन कार्य किया है। साथ ही गोंदिया विभाग कर्मचारियों ने कोरोना योद्धाओ के रूप में कार्य किया है। जिस पर उनका आभार व्यक्त करते हुए राजस्व दिन की शुभकामना दी साथ ही इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों का सत्कार कर प्रशस्ति पत्र दिया गया। विशेषकर वर्ष 2020 -21 के राजस्व वर्ष में गोंदिया विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य कर सिमित समय में सातबारा पंजीयन का कार्य शत-प्रतिशत किया गया इसके लिए पटवारी, व कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी वंदना सावरंगपते तहसीलदार अनिल खड़तकर व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Share Post: