मंत्री सुनील केदार से किसान नेता जितेश राणे ने मिलकर किसानों, युवाओं को योजनाओं का लाभ देने मांग की

बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र के पशु संवर्धन, दुग्ध विकास, युवा एवं क्रीडा मंत्री सुनील केदार से 31 जुलाई शनिवार को जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष जितेश राणे ने मुलाकात कर जिले की वर्तमान परिस्थिति से उन्हें अवगत कराया तथा जानकारी दी कि जिला परिषद चुनाव नहीं हो पाने के कारण जिला परिषद में प्रशासक राज चल रहा है। जिससे राज्य की महाविकास आघाडी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता किसानों एवं युवाओं तक नहीं पहुंच पा रहा है। आगे जितेश राणे ने कहा कि जिले के किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो तथा युवाओं को रोजगार के अवसर मिले इस हेतु मंत्री महोदय के माध्यम से गोंदिया जिले के लिए विशेष प्रयास किया जाना चाहिए इस पर मंत्री सुनील केदार ने सभी मामलों पर किसान नेता जितेश राणे को आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया जाएगा।
इस अवसर पर जितेश राणे के साथ किसान कांग्रेश के जिला उपाध्यक्ष इंजी राजीव ठकरेले , पंकज चौधरी उपस्थित थे।

Share Post: