बोरकन्हार में सैकड़ों एकड़ कृषि व मकान डुबे पानी में, प्रशासन की अनदेखी किसान क्रांति संघटना ने जिलाधिकारी को निवेदन देकर दी आंदोलन की चेतावनी

बुलंद गोंदिया। आमगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरकन्हार में मार्ग के निर्माण के दौरान संबंधित ठेकेदार द्वारा पुलिया का निर्माण वह पानी निकासी की व्यवस्था नहीं किए जाने के चलते सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि वह नागरिकों के मकान गत दिनों हो रही बारिश के चलते डूब चुके हैं।
जिससे हजारों किसानों की फसल खराब हो रही है इस संदर्भ में ग्राम के पदाधिकारी व प्रशासन की अनदेखी के चलते किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में किसान युवा क्रांति संघटना के जिला अध्यक्ष लोकचंद बिसेन द्वारा जिलाधिकारी व तहसीलदार आमगांव को निवेदन देकर तत्काल समस्या का हल करने की मांग की है। यदि समय पर प्रशासन द्वारा सहयोग कर समस्या का निवारण नहीं किया गया तो किसान युवा क्रांति संघटना द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई ।उपरोक्त निवेदन देते समय संघटना के हरिहर पडोले, रामेश्वर दोनोंडे,पोमेंद्र पटले, हनस पटले, रामेश्वर गौतम, सुरेखा चौहान, शशि कला मेश्राम, अरुणा गोंडाने, भुमेश्वर सोनवाने तथा बड़ी संख्या में किसान कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share Post: