बुलंद गोंदिया। आमगाव
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर में आयोजित ऑनलाईन झूम मिटिंग मे आमगाव रेल्वे स्थानक से आवागमन के लिये सवारी गाडीयो की कमी के वजह से सफर करणे वाले यात्रियो की भारी परेशानियों को शुक्रवार 30 जुलाई 2021 को झूम मिटिंग के माध्यम से रितेश अग्रवाल ने रखा। ऑनलाईन मिटिंग की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक मनींदर उप्पल एवं सिनियर डिसीएम विकासकुमार कश्यप इनकी प्रमुख उपस्थिती ली गई।
इस अवसर पर रितेश अग्रवाल सदस्य दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे समिती ने आमगाव रेल्वे स्थानक पर सफर करणे वाले यात्रियों के लिये आवश्यक जनशताब्दी एक्सप्रेस, आजाद हिंद एक्सप्रेस के स्टोपेज की मांग पुरजोर से रखी, या 12129 आजाद हिंद एक्सप्रेस जो दोपहर 1 :15 यहाँ से गुजरती है। एवं 12070 जनशताब्दी जो दोपहर 3 :15 को आमगाव स्थानक से गुजरती है।इस दोनो सवारी गाडीयो का अप डाऊन स्टोपेज मिल जाने से यात्रियों को सुलभता होगी एवं इन गाडीयो के लिये गोंदिया रेल्वे स्थानक तक का सफर नही करना पडेगा।
देश मे कोविड रोग प्रतिबंध के कारण रेल में सफर करणे वाले यात्रियो को काफी दिक्कत का सामना करना पडता है। रेल्वे प्रशासन इस मांग को पुरा करती है तो यात्रियो को काफी सहूलियत मिलेगी।