ग्राम टांडा में 20 लाख रुपये लागत के कृषि गोदाम का भूमि पूजन,क्षेत्र के हर गांव में स्थापित होंगे कृषि गोदाम- विधायक विनोद अग्रवाल

बुलंद गोंदिया। हर गांव में धान खरीद केंद्र नहीं हैं. किसानों को धान बेचने के लिए नजदीकी सरकारी आधारभूत धान खरीद केंद्र में जाना पड़ता है। धान बिक्री हेतु केंद्र पर किसानों को अपने नंबर आने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। यदि उस दिन नंबर नहीं लगा, तो उसे अपना धान लेकर बैरंग घर लौटना पड़ता है। किसानों इसके लिए 5 से 10 हजार रुपये भी खर्च करने पड़ते है। इस समस्या को देखते हुए अगर हर गांव में कृषि गोदाम होगा तो किसानों को इस समस्या से उन्हें राहत प्रदान हो सकती है। गांव में ही किसानों की फसल खरीदी हो इसी प्रयास के तहत कृषि गोदामों को स्थापित किया जा रहा है। राज्य में ये पहला प्रयास है, जहां गोदाम स्थापित किये जा रहे है। उक्त आशय के उद्गार विधायक विनोद अग्रवाल ने व्यक्त किये। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तांडा में 20 लाख रूपयो की लागत से निर्मित होने वाले कृषि गोदाम के भूमिपूजन कार्यक्रम में बोल रहे थे। आगे कहा, कृषि गोदाम आज बड़ी विकराल समस्या है। गोदाम के अभाव में धान खरीदी में विलंब हुआ। अनेक किसानों का धान बाहर पड़ा रहा। इस समस्या के समाधान हेतु कृषि गोदामों की मांग सरकार से की गई थी, जिसके तहत इन गोदामों का भूमिपूजन कर आने वाले संकट से निपटने का कार्य किया जाएगा। मेरा प्रयास है कि प्रत्येक ग्राम में कृषि गोदाम हो। अगर प्रत्येक ग्राम में कृषि गोदाम स्थापित होते है तो किसानों भाइयों को बड़े आर्थिक संकट से भी मुक्ति मिल जाएगी. साथ ही इससे किसानों का समय भी बचेगा और उन्हें अपना नंबर आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा, हमारा भारत कृषी प्रधान देश है। हमारे देश में ज्यादातर लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं। कोरोना काल में पूरा देश रुका लेकिन किसान नहीं रुके। कोरोना काल में भी किसानों द्वारा बंपर उत्पादन किया गया और देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लेकिन किसानों की परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है। इस साल बिक्री में देरी इसलिए हुई क्योंकि किसानों के धान के गोदाम भरे हुए थे और धान का भंडारण नहीं हो रहा था। इसका खामियाजा किसान को भुगतना पड़ा।
विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा कि वे हर गांव में धान भंडारण गोदाम स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस बीच, इस पंचवर्षीय योजना में अगले दो वर्षों में मेरी विधानसभा के 30 से 35 गांवों के साथ-साथ हर गांव में कृषि गोदाम स्थापित किए जाएंगे ये विश्वास जताया।
कार्यक्रम में चाबी संगठन के अध्यक्ष भाऊराव उके, ग्रामीण अध्यक्ष छत्रपाल तुरकर, धनंजय तुरकर, महामंत्री सुजित येवले, रामराज खरे, छगन माने, परसराम हुमें, योगेंद्र हरिनखेड़े, युवा मोर्चा के विक्की बघेले, मुनेश रहांगडाले सरपंच ग्राम पंचायत तांडा, चेतसींह परीहार उपसरपंच, एन.डी.अतकरे ग्रामसेवक, प्रमोद रहांगडाले ग्राम पंचायत सदस्य, मुलचंद बिसेन ग्राम पंचायत सदस्य, सौ.पुष्पाताई कटरे ग्राम पंचायत सदस्य, सौ.इंद्रायणी रहांगडाले , हसनसींह सोमवंशी पो.पा., नारायण भगत कु.रेखा बोरकर मॅडम, कैलाशसिंह चावडें, गेंदलाल रहांगडाले, रवी रहांगडाले, लीनेश रहांगडाले, रवी पंधरे (सरपंच अदासी), संजय टेंभुण्रीकर (उपसरपंच अदासी)शाम लांजेवार ग्राम पंचायत सदस्य अदासी, खेमनजी पुंडे, राजेंद्रं रहांगडाले, माधोरावजी पटले, संतोष पटेरीया ,शीलाताई खांडेकर, अनीता रहांगडाले, रोहीणी गौतम, यशोमती रहांगडाले, शैलु सोमवंशी, हेमलता सोमवंशी, आरती पवार पिल्लेवार सर ,डोनोडे मॅडम, खवडें मॅडम, प्यारेलाल रहांगडाले, महेश कटरे, दिपक बावणे, संजय सुरसाऊत, शालीकराम बावणथडें व बड़ी संख्या में ग्राम के नागरिकगण उपस्थित थे ।

 

Share Post: