बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद की सीमा विस्तारीकरण का प्रस्ताव नगर परिषद की आमसभा में पारित किया गया है। लेकिन इसमें शामिल होने वाली 6 ग्राम पंचायतों के नागरिकों सरपंचो व सदस्यों द्वारा विरोध कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
गौरतलब है कि गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र के विस्तार वह भविष्य में महानगर पालिका के निर्माण को लेकर शहर की सीमा का विस्तारीकरण करने का प्रस्ताव नगर परिषद में मंजूर किया गया जिसमें शहर की सीमा से लगे ग्राम कुड़वा, कटंगीकला, फूलचूर, फूलचूर टोला, नंगपुरा मुर्री तथा पिंडकेपार इन 6 ग्रामों को शामिल किया जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था किंतु इन 6 ग्राम के नागरिकों सरपंचो व उपसरपंच द्वारा विरोध किया गया है इस संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी नयना गुंडे को एक ज्ञापन सौंपकर बिना उनकी मंजूरी वह ग्राम पंचायत के आम सभा का ना हरकत प्रमाणपत्र नहीं मिलने तक इस प्रस्ताव को मंजूरी ना देने की मांग की है। साथ ही बताया कि उपरोक्त ग्रामों की सीमा पर स्थित नगर परिषद के जो वार्ड है उनकी हालत काफी दयनीय है। उन क्षेत्रों की ना तो साफ सफाई हो पाती है नहीं मार्गो व लाइट की समुचित व्यवस्था है। वर्तमान में ग्राम पंचायत अपने क्षेत्रों के विकास करने में सक्षम है । साथ ही नप में प्रस्ताव पारित किए जाने के पूर्व उन ग्राम पंचायतों की मंजूरी ना लेते हुए एक तरफा निर्णय लिया गया है जो कि उन्हें मान्य नहीं है। उपरोक्त प्रस्ताव के विरोध का ज्ञापन देते समय मिलन रामटेककर फुलचुर, कोमल धोटे फुलचुर टोला, सौ शामदेवी युगलकिशोर ठाकरे कुड़वा, विनोद बिसने कटंगीकला, ओमप्रकाश रहांगडाले मुर्री, सुधीर चन्द्रिकापुरे पिंडकेपार, साथ में राजेश चतुर, अखिलेश सेठ, शिवनारायण नागपूरे, युगलकिशोर ठाकरे,सुरेश डोंगरवार, दिनेश चित्रे उपस्थित थे।