जिलाधिकारी नयना गुंडे ने तिरोड़ा उपजिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, कोविड-19 तिसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा की

बुलंद गोंदिया। गोंदिया के जिलाधिकारी का पदभार संभालते ही जिलाधिकारी नयना गुंडे द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा में जुट गई है ।इसी के चलते शनिवार 17 जुलाई को तिरोड़ा के उपजिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोविड-19 की तिसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा कर चिकित्सालय प्रबंधन से जानकारी लेकर विभिन्न सुधार के दिशा निर्देश जारी किए साथ ही इस अवसर पर तिरोड़ा उपजिला चिकित्सालय के हर्बल गार्डन में पौधारोपण किया गया इस अवसर पर जिला अधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी राजेश खवले, उपविभागीय अधिकारी तिरोड़ा अजय नश्ते ,तहसीलदार प्रशांत घोरूड़े, तिरोडा उप जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर हिम्मत मेश्राम,खंड विकास अधिकारी लिल्हारेे, टी एच ओ डॉ शीतल मोहने के साथ तिरोड़ा एसडीएच चिकित्सालय एवं डेडीकेट कोविड-19 सेंटर एसडीएच तिरोड़ा की समीक्षा कर निरीक्षण किया जिलाधिकारी महोदय का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर डॉक्टर हिम्मत मेश्राम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ पोशन बिसेन (चिकित्सक), डॉ शीतल खंडेलवाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ चंद्रकिशोर पारधी (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ सुनीता थाटेरे (डेंटल सर्जन), डॉ कंचन रहांगडाले, चिकित्सा अधिकारी सहित एसडीएच तिरोरा अस्पताल के सभी चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ , डॉ प्रणव डोंगरे, डॉ आशीष बंसोड़, डॉ अर्चना गहरवार, श्रीमती शिप्रा तिराले , श्रीमती सुषमा भिवगड़े , नितेश पारधी, दिलेश देशमुख, किरण ढोके, सरोज नागदेव (आहार विशेषज्ञ), कृष्ण मोहन रचा, (लैब तकनीशियन), शुक्ला टेलीमेडिसिन सुविधा प्रबंधक, राहुल बैज एक्स-रे तकनीशियन, शरद देशमुख (फार्मेसी अधिकारी), नितिन फुताने (सहायक अधीक्षक) उपस्थित थे।

Share Post: