बढ़ती महंगाई के विरोध में गोंदिया जिला कांग्रेस द्वारा साइकिल रैली निकालकर किया विरोध

बुलंद गोंदिया। केंद्र में मोदी सरकार की गलत नीति के चलते पेट्रोल ,डीजल ,रसोई गैस, खाद्य तेल सहित अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं में महंगाई प्रचंड रूप से बढ़ चुकी है। इस बढ़ती हुई महंगाई में आम नागरिक का जीवन जीना मुश्किल हो गया है। इसका विरोध करने के लिए मंगलवार 13 जुलाई को गोंदिया जिला कांग्रेस समिति के माध्यम से साइकिल रैली निकाल कर इसका विरोध किया गया। गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पादन शुल्क में भारी बढ़ोतरी किए जाने के चलते आज कीमतें आसमान पर पहुंच चुकी हैं वर्ष 2014 की तुलना में पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पादन शुल्क 350% डीजल पर केंद्रीय उत्पादन शुल्क 970% की भारी बढ़ोतरी की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद देश में तेल की कीमतें कम होने के स्थान पर प्रतिदिन बढ़ रही है। 2014 में कच्चा तेल की कीमत 107 से $140 प्रति बैरल होने से पेट्रोल 71 डीजल 55 लीटर मिल रहा था किंतु आज कच्चा तेल 68 डालर प्रति बैरल होने के बावजूद पेट्रोल 108 वह डीजल 97 प्रति लीटर मिल रहा है ।उस समय डीजल पेट्रोल की दर में थोड़ी सी बढ़ोतरी होने पर भी भारतीय जनता पार्टी के नेता विरोध करते थे ।वह उनकी सरकार आने पर 35 प्रति लीटर पेट्रोल देने का आश्वासन दिया था। उपरोक्त मूल्य वृद्धि के चलते अब तक केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड रुपए सामान्य नागरिकों के जेब से निकाल चुकी हैं। रसोई गैस की भी कीमतों में वर्ष 2014 की तुलना में दुगनी कीमत हो गई है 410 में मिलने वाला सिलेंडर अब 900 तक मिल रहा है। मोदी सरकार द्वारा गरीब महिलाओं को फ्री कनेक्शन देने के नाम पर जुमलेबाजी की है तथा करोड़ों रुपए विज्ञापन में खर्च किए गए किंतु आज गैस सिलेंडरों की कीमतें दोगुनी कर दी गई है। उसी प्रकार दाले, सोयाबीन, खाद्य तेल व जीवनावश्यक वस्तुओं में भी भारी बढ़ोतरी हो चुकी है। 90 से 100 प्रति लीटर मिलने वाला खाद्य तेल अब 150 से 200 प्रति लीटर मिल रहा है। आसमानी बढ़ती महंगाई का विरोध करने व केंद्र सरकार से महंगाई कम करने की मांग को लेकर गोंदिया जिला कांग्रेस समिति द्वारा जिला अध्यक्ष नामदेवराव किरसान के नेतृत्व में प्रदेश सचिव अमर वराडे, अशोक गप्पू गुप्ता, शहर अध्यक्ष जहीर अहमद, ग्रामीण अध्यक्ष सूर्य प्रकाश भगत ,युवक कांग्रेस अध्यक्ष आलोक मोहंती, एनएसयूआई अध्यक्ष हरीश तुलसकर के नेतृत्व में साइकिल यात्रा आयोजित की गई, जिसमें साइकिल यात्रा गांधी प्रतिमा से जैन कुशल भवन, नयागंज ,बैंड लाइन ,चांदनी चौक, भवानी चौक, झिरिया मंदिर, ईसनका मार्केट, विकास मेडिकल ,शनि मंदिर, खादी ग्राम उद्योग, नेहरू चौक, हनुमान मंदिर सिविल लाइन, मनोहर चौक, जयस्तंभ चौक, आंबेडकर चौक होते हुए उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर उपविभागीय अधिकारी को निवेदन दिया गया। इस साईकिल यात्रा में नीलम हलमारे, योगेश अग्रवाल, बाबा मिश्रा, राजकुमार पटले, गंगाराम बावनकर ,परवेज जाफर बैग, चमन बिसेन, आशीष राहंगडाले, सचिन मेश्राम, राजेंद्र तुरकर, आकाश ऊके, सुशील खरकाटे, अजय राहंगडाले, उषा सहारे, उषा ताई मेडे, ममता पाऊलझगड़े वंदना काले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share Post: