बुलंद गोंदिया। जिले की देवरी तहसील राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष की विभिन्न जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत पदाधिकारी व कार्यकर्ता समीक्षा सभा आयोजित की गई थी। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने अपने संबोधन में कहा कि जनता में भ्रम की स्थिति निर्माण करने वालों को उनका स्थान दिखाया जाए।
गौरतलब है कि देवरी तहसील राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष द्वारा जिला परिषद क्षेत्र पुराड़ा के तहत नूतन गौतम सांवली, जिप क्षेत्र गोटाबोडी अंतर्गत शिवराम विद्यालय मुरदोली, नगर पंचायत देवरी के अंतर्गत धुकेश्वरी मंदिर सभागृह देवरी में पदाधिकारी व कार्यकर्ता समीक्षा सभा पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व जिला अध्यक्ष विजय शिवनकर की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस सभा में उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ संगठन को मजबूत करने पक्ष को बढ़ाने व विस्तार करने तथा बुथनिहाय चर्चा कर आगामी जिला परिषद पंचायत समिति वह नगर पंचायत के चुनाव संबंधित क्षेत्र व वार्ड निहाय चर्चा की गई ।इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा किसानों को दिए गए अपने वचनों का पालन पूर्ण रूप से किया है। जिसमें किसानों के खाते में बोनस की राशि जमा होना शुरू हो गई है जो लोग किसानों को उनकी उपज का दुगना दाम देने के लिए कहते हैं तथा अच्छे दिन के सपने दिखाते हैं किंतु वह चुनाव के पश्चात भूल जाते हैं तथा उनसे कोई भी प्रश्न नहीं करता तथा विरोधी सामान्य जनता में भ्रम की स्थिति निर्माण करने का कार्य करते हैं। ऐसे विरोधक किसान विरोधी है ।कृषि बिल के संदर्भ में जनता तक जानकारी पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता करें ,कोविड-19 महामारी के काल में सांसद पटेल द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाएं तथा केंद्र सरकार सरकार पेट्रोल डीजल रसोई गैस खाद्य तेल व जीवन आवश्यक वस्तुओं में भारी बढ़ोतरी कर सामान्य जनता का आर्थिक बजट गड़बड़ा दिया है। सांसद पटेल द्वारा कुछ दिनों पूर्व नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ सभा कर गोंदिया भंडारा जिले के शहरी क्षेत्र के गत सरकार के कार्यकाल में रुक चुके विकास कार्यों को पूर्ण करने के संदर्भ में चर्चा करें तथा दोनों जिलों में निधि उपलब्ध करवा कर देने का आश्वासन मंत्री शिंदे द्वारा दिया गया साथ ही इस अवसर पर विजय शिवनकर सहित पक्ष के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा पार्टी के संगठन को मजबूत करने तथा बूथ स्तर पर पक्ष संगठन का विस्तार करने गांव गांव में बुथ कमेटी की स्थापना कर संगठन को मजबूत करने के संदर्भ में चर्चा कर मार्गदर्शन किया गया आयोजित सभा में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के साथ जिला अध्यक्ष विजय शिवनकर,
सी के बिसेन, रमेश ताराम, गोपाल तिवारी, सौ.पारबताबाई चांदेवार, भैय्यालाल चांदेवार, चंचल जैन, मुन्नाभाई अंसारी, सुमन बिसेन, मुकेश खरोले, शर्मिला टेंभुर्णीकर, नेमीचंद आंबिलकर, जाकिरभाई, अर्चनाताई ताराम, मंजूषा वासनिक, सुजित अग्रवाल, योगेश जैन, दिपेश टेंभरे, दिनेश गोडसेलवार, उषाताई तिवारी, रुपाली गोडसेलवार, प्रमिला गावळ, अशोक चनाप, लक्ष्मी मेश्राम, कैलास टेंभरे, कोमल खरोले, तुकाराम वाघमारे, गेजी भाटिया, पुष्पाताई मस्के, जयेश मस्के, डाँ नरेश कुंभरे, पंकज शहारे, सारंग देशपांडे, सुबोध देशपांडे, दिलीप दखणे, मनोहर राऊत, हरिभाऊ राऊत, विणाताई आचले, गुणवंताबाई कवास, मंजुळाताई वासनिक, हुकरेताई, धर्मराज मानकर, यशवंत शिवनकर, केशव मेंढे, सावलराम डोये, प्रेमलाल मळकाम, यानेश्वर खोब्रागडे, नाईकजी, राजू भेंडारकर, श्रावण बिंझलेकर, सुखदेव सोनवाने, केवलराम कोरे, रिता शिवणकर, झुलनबाई रमेश पंधरे,राजेश्वरीबाई अविनाश बिंजलेकर,नाजूका बाई नूतन गौतम,सुजीतकुमार अग्रवाल, नुतन गौतम, अविनाश बिंझलेकर, सुरेश पंधरे, प्रविण सोनटक्के, सेवक बारसे, कैलाश कुंजाम, कैलाश मरस्कोल्हे, दिपक चुटे, प्रशांत देसाई,व पक्ष के सभी सेल के पदाधिकारी महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।