विधानसभा युवक कांग्रेस शहर युवक कांग्रेस व एनएसयूआई ने पेट्रोल डीजल व घरेलू गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ निकाली शव यात्रा, किया मुंडन

बुलंद गोंदिया। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी किए जाने के चलते इसका विरोध कर शुक्रवार 9 जुलाई को जिला युवक कांग्रेस जिला ए एन एस यू आई के मार्गदर्शन में तहसील विधानसभा व युवक कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार का विरोध कर दुपहिया वाहन की शव यात्रा निकाल कर मुंडन किया गया।
गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार के राज में पेट्रोल डीजल रसोई गैस व खाद्य तेलों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। जिससे आम नागरिक की आर्थिक स्थिति चरमरा चुकी है। केंद्र की सरकार की इस असफलता का विरोध करने 9 जुलाई शुक्रवार को विधानसभा युवक कांग्रेस, युवक कांग्रेस व जिला एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में गोंदिया शहर के शहीद भोला कांग्रेस भवन से दुपहिया वाहन की शवयात्रा निकाली गई जो पूरे शहर में भ्रमण की गई जिसमें गांधी प्रतिमा ,चांदनी चौक, दुर्गा चौक, नेहरू चौक से होते हुए जय स्तंभ पर पहुंच कर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा नरेंद्र मोदी होश में आओ के नारे लगाने के साथ ही युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता जनक फुंडे द्वारा अपना मुंडन करवा कर अपने बालों को नरेंद्र मोदी के नाम पीएमओ कार्यालय दिल्ली भेजा गया ।
उपरोक्त आंदोलन का आयोजन युवक कांग्रेस अध्यक्ष आलोक मोहंती एनएसयूआई अध्यक्ष हरीश तुलसकर के नेतृत्व में निकाला गया । आंदोलन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष नामदेवराव किरसान ,पूर्व विधायक दिलीप बंसोड प्रदेश सचिव अमर वराडे, युवा नेता अशोक (गप्पू) गुप्ता द्वारा संबोधन कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई के चलते आक्रोश व्यक्त किया ।
आंदोलन में तहसील अध्यक्ष सूर्य प्रकाश भगत, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष बाबा बागड़े, शहर अध्यक्ष रवि चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष मजहर खान ,एनएसयूआई शहर अध्यक्ष शेख तहसील एनएसयूआई अध्यक्ष शैलेश बिसेन, जिला उपाध्यक्ष कीर्ति येरने, सड़क अर्जुनी तहसील अध्यक्ष बडोले, शहर उपाध्यक्ष अमन तिगाला, नंदेश्वर ,राहुल बावनथडे, योगेश ऊके, दीपेश अरोरा, वारिस भगत, अभिषेक जैन, नीलम हलमारे, जितेंद्र कटरे, राजकुमार पटले, पंकज पटले सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेसी एनएसयूआई व कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share Post: