पर्यावरण संरक्षण पौधारोपण के लिए हिरवल बहुउद्देशीय संस्था द्वारा पौधों का निशुल्क वितरण

बुलंद गोंदिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण आवश्यक है। जिसके लिये गोंदिया की हिरवल बहुउद्देशीय संस्था द्वारा जयस्तंभ चौक पर संस्था की ओर से विभिन्न प्रजातियों के पौधों का निशुल्क वितरण नवेगांव नागजीरा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के संचालक रामानुजम व पार्षद जितेंद्र(बंटी) पंचबुद्धे के हस्ते किया गया ।
इस अवसर पर करीब 150 पौधों का वितरण किया गया जिसमें बड़, पीपल, जामुन, नीम, कदम, निंबू ,गुलमोहर ,बेल, अशोक और सीताफल के पौधों का समावेश है। उपरोक्त कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष रूपेश निबांरते सदस्य आशीष ठकरानी, विक्की सहारे ,स्वप्निल ढबाले , पंकज नंदनवार, गौरव बेलगे ,छत्रपाल चौधरी ,विशाल चचाने, शुभम निपाने, रोहित सोनवाने, जिग्नेश जोशी, पंकज यादव, रजत चतुर्वेदी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया तथा संस्था द्वारा जानकारी दी गई कि यह उपक्रम आगे भी निरंतर चलता रहेगा।

Share Post: