बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार का निषेध पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व जिला अध्यक्ष विजय शिवनकर के नेतृत्व में राष्ट्रवादी का मोर्चा आंदोलन जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे साइकल से राकांपा पदाधिकारी

बुलंद गोंदिया। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल व जीवनावश्यक वस्तु की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी होने से आम नागरिक की कमर टूट चुकी है। महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार असफल साबित हो गई जिसका जाहिर निषेध 5 जुलाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा कर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व जिला अध्यक्ष विजय शिवनकर के नेतृत्व में निषेध मोर्चा व आंदोलन डॉ बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष किया गया तथा इसका ज्ञापन देने 5 किलोमीटर साइकिल चलाकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि पेट्रोल, डीजल व खाद्य तेल तथा जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी होने से बढ़ती महंगाई का विरोध करने व इस पर लगाम लगाने में केंद्र की मोदी सरकार की असफलता पर 5 जुलाई को जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष द्वारा डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष जाहिर निषेध आंदोलन कर साइकिल मोर्चा निकाल जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सर्वप्रथम डॉक्टर बाबा साहेब की प्रतिमा को माल्यार्पण कर मोर्चे की शुरुआत की उपरोक्त आंदोलन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन तथा जिला अध्यक्ष विजय शिवनकर के के नेतृत्व में आयोजित किया गया इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीति के चलते आज निरंतर महंगाई आसमान छू रही है। कल ही घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 25 रु की और बढ़ोतरी हुई है। तथा पेट्रोल 106रु से ऊपर पहुंच चुका है साथ ही अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं तथा खाद्य तेलों में भी भारी बढ़ोतरी हो रही है। जिससे आम नागरिकों की कमर टूट चुकी है केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अच्छे दिनों का सपना दिखाकर रोजगार ही खत्म कर दिया है ।वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के चलते आम नागरिक, मजदूर, व्यापारी की स्थिति बदहाल हो चुकी है जिसके चलते सरकार का जितना निषेध किया जाए वह कम है ।तथा केंद्र सरकार का निषेध जमकर नारेबाजी कर की गई ।
इसके साथ ही विजय शिवनकर, नरेश माहेश्वरी, सुनील भालेराव, सुशीला भालेराव, प्रभाकर दोनोंडे केबी चोहान, आशा पाटील, कुंदा दोनोंडे ,सुनील पटले, इन्होंने भी केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही निरंतर महंगाई के विरोध में अपने विचार व्यक्त कर सरकार का निषेध किया।
सभी तहसीलों में किया गया आंदोलन
जिला मुख्यालय के साथ जिले की सभी तहसीलों में महंगाई के खिलाफ निषेध आंदोलन किया गया तथा विभिन्न स्थानों पर रसोई गैस सिलेंडर मार्ग पर लाकर विरोध व्यक्त कर केंद्र की सरकार का निषेध किया गया।
उपरोक्त आंदोलन में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन जिला अध्यक्ष विजय शिवनकर के साथ नरेश माहेश्वरी, गंगाधर परशुरामकर, राजलक्ष्मी तूरकर, प्रभाकर दोनोडे, किशोर तरोणे, केतन तुरकर, गणेश बरडे, रफिक खान, सुनील भालेराव, सुशीला भालेराव, बाळकृष्ण पटले, के. बी. चौहान, अशोक शहारे, शिव शर्मा, मनोहर वालदे, मोहन पटले, सुरेश हर्षे, कमलबापू बहेकार, चुन्नीभाऊ बेंद्रे, राजेश कापसे, गोविंद तुरकर, रवी मुंदडा, सतीश देशमुख, विनीत सहारे, विजय रगडे, प्रतीक भालेराव, जितेश टेभरें, अखिलेश सेठ, जुनेद शेख, सायमा खान, शैय्याद इकबाल, रमेश कुरील, रजनी गौतम, रमेश गौतम, नितीन टेभरे, खालिद पठाण, प्रदीप रोकडे, करण टेकाम, विष्णू शर्मा, छोटू रामटेककर, राजेश भक्तवर्ती, शैलेश वासनिक, सुनील पटले, उषा मेश्राम, सुदर्शना वर्मा, रमेश ठवरे, हरबक्ष गुरुनानि, एकनाथ वाहिले, संजीव राय, चंद्रकुमार चुटे, सौरभ रोकडे, जिम्मी गुप्ता, रमण उके, बद्दू पठाण, नागो बन्सोड, झलक बिसेन, तीर्थराज हरिणखेडे, सतीश कोल्हे, श्रीधर चन्ने, कालू चौहान, इकबाल भाई, लतीफ भाई, योगेश मामा बन्सोड, शकील कुरेशी, पंकज चौधरी, विनायक शर्मा, कुंदा दोनोडे, विष्णू शर्मा, पुस्तकला माने, सौरभ जैस्वाल, नसरुद्दीन अगवान, निर्वाण बालधरे, विक्की टेकाम, शरद गिजरे, प्यारे भाई, विजय डोंगरे, राजेश पाचे, महेश भलावी, मदन लिल्हारे, राजेश नागपुरे, बाबा पगरवार, भुवन हलमारे, अजय जभरे, आशिष ठाकूर, राजेश माने, हरी मरठे, अशोक बर्वे, फागुलाल नागफासे, विनायक शर्मा, शरद मिश्रा, प्रेमलाल टेभरें, रमेश राहगडाले, संदिप पटले, सुरेश चुटे, झनकलाल ढेकवार, रामेश्वर चौरागडे, भुनेश्वर कवाडे, पूरण उके, कृष्णकुमार जयस्वाल, गुलाब नागदेवे, कृष्णा भंडारकर, मिलिंद नागदेवे, संतोष लिल्हारे, नाजीम खान, लव माटे, नत्थू सिंग भाटिया, सुलभ तुरकर, महेंद्र रंगारी, अहमद भाई, काशीस चंद्रिकापुरे, विक्रांत तुरकर, सुरेश कवाडे, नीरज उपवंशी, एकता मेश्राम, दुर्योधन मेश्राम, राजू एन. जैन, मिलिंद नागपुरे, आरजू मेश्राम, हर्षवर्धन मेश्राम, सियाराम मंडाले, राजेश नागपुरे, गुड्डू बिसेन, मदन चिखलोंडे, कृष्णा टकरेले, कोमल नांदगावली, दिनेश हरिणखेडे, ज्ञानेश्वर पगारवर, मोनू मेश्राम, कान्हा बघेल, कपिल बावनथडे, कुणाल बावनथडे, नागेंद्रनाथ चौबे, रौनक ठाकूर, नरेंद्र बेलगे, मुन्नालाल चौरागडे, योगराग गौतम, राजेश नागपुरे, दुर्गेश उपवंशी, सुरेश चुटे, धर्मु टेकाम, वामन गेडाम, मंगेश रंगारी, अरविंद गणवीर, कमल बोरकर, अमन घोडीचोर, गोल्डी बोरकर, अनुराग बोरकर, लक्की रंगारी, शुभम कोल्हटकर, महेंद्र लिल्हारे, नितीन मेश्राम, गोल्डी मेश्राम, अनिल शेंडे व पक्ष के सभी सेल के पदाधिकारी महिला पदाधिकारी कार्यकर्ता बडी संख्या मे उपस्थित थे।

Share Post: