मार्केटिंग फेडरेशन कार्यालय को भाजपा ने ठोका ताला सरकार के पास किसानों को बोनस देने नहीं है पैसे कार्यालय को बेचकर दिया जाएगा बोनस -विधायक परिणय फुके

बुलंद गोंदिया।( संवाददाता भंडारा)- धान उत्पादक किसानों की बोनस राशि रबी धान की पूरा खरीदी करने की मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार 2 जुलाई को भंडारा के जिला मार्केटिंग फेडरेशन के कार्यालय को ताला लगाया गया उपरोक्त आंदोलन का नेतृत्व पूर्व मंत्री व विधायक डॉ परिणय फुके, सांसद सुनील मेंडे, जिलाध्यक्ष शिवराम गिरिपुंजे, वह किसान आघाड़ी के जिला अध्यक्ष अविनाश ब्राह्मणकर के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर परिणय फुके ने कहा कि यदि सरकार के पास किसानों को बोनस की राशि देने के लिए निधि नहीं है तो कार्यालय को बेचकर किसानों को बोनस दिया जाए।धान उत्पादन के लिए पहचाने जाने वाले जिले के किसानों के अनेक प्रश्न प्रलंबित है, लेकिन शासन द्वारा उस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते भाजपा द्वारा आंदोलन का निर्णय लिया किसानों के धान के बकाया बोनस के पूरे पैसे जल्द से जल्द देने, धान की मिलिंग तत्काल किए जाने, व शेष धान की खरीदी करने की मांग को लेकर उपरोक्त आंदोलन किया गया जिसमें मार्केटिंग फेडरेशन कार्यालय में ताला लगाने के पश्चात मोर्चा जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाला गया तथा मार्केटिंग फेडरेशन के कार्यालय को लगाए गए ताले की चाबी जिलाधिकारी के सुपुर्द की गई,यदि शासन के पास किसानों को बोनस की राशि देने के लिए पैसा नहीं है तो कार्यालय को बिक्री कर किसानों को बोनस देने की मांग जिलाधिकारी से की गई ।जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती भाजपा द्वारा आंदोलन कर लड़ाई की जाएंगी तथा वह सब किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
इस अवसर पर सांसद सुनील मेंडे ने कहा कि किसानों को दिशा भ्रमित कर राजनीति नहीं की जा सकती यदि किसानों को जब आवश्यकता हो तो उस समय यदि मदद नहीं दी जा सकती तो किसान नेता कहलाने का अधिकार नहीं है। राज्य की सरकार सभी मोर्चों पर असफल साबित हो रही है यदि समस्या का हल जल्द से जल्द नहीं हुआ तो भविष्य में और तेज आंदोलन किया जाएगा।

उपरोक्त आंदोलन में किसान आघाडी के जिल्हाध्यक्ष अविनाश ब्राह्मणकर, पूर्व खासदार शिशुपाल पटले, ब्रह्मानंद करंजीकर नेपाल रंगारी संजय कुंभलकर, राजेश बांते, जिल्हा महामंत्री हेमंत देशमुख, चैतन्य उमाळकर, विलास काटेखाये, प्रदीप पडोळे, महेंद्र निंबार्ते, विनोद बांते, मधुरा मदनकर, साधना त्रिवेदी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share Post: